Loksabha Elections 2019: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री, आप नेता और सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया ने सीएम हमले का आरोप सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह पर लगाया है। उन्होंने इसके अलावा इन दोनों दिग्गज नेताओं को कायर करार देते हुए कहा है कि केजरीवाल ही इनका काल है। दरअसल, शनिवार को दिल्ली के मोती नगर में रोडशो के दौरान केजरीवाल पर सुरेश नामक शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। घटना के फौरन बाद आसपास मौजूद लोगों ने दबोच उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

इसी मामले पर कुछ ही देर बाद सिसोदिया ने एक ट्वीट किया। लिखा, “क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? पांच साल सारी ताकत लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरों! यह केजरीवाल ही तुम्हारा काल है।”

अगले ट्वीट के जरिए उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की कि वे राजधानी से बीजेपी का सफाया कर दें। उन्होंने इस बाबत लिखा, “केजरीवाल जिस भ्रष्टाचार और नफरत मुक्त भारत के लिए लड़ रहे है, उस सपने में जो भी विश्वास रखता है। वह दिल्ली के संग्राम में आकर योगदान दे और भाजपा को दिल्ली से साफ कर इस कायरता का जवाब दे। आप कार्यकर्ताओं में बहुत ताकत है।”

सिसोदिया की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी राय दी। किसी ने हमले की निंदा की और इसे दिल्लीवासियों पर हमला बताया तो कोई उल्टा केजरीवाल-सिसोदिया के मजे लेता दिखा। देखिए, टि्वटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएंः

देखें, CM केजरीवाल के साथ क्या हुआ था रोडशो के दौरानः

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019