भागलपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस राहुल गांधी ने कहा की बीजेपी 150 सीटों से ज्यादा नही जीतेगी। उन्होंने कहा कि वे लोग अपने लिये खुद ही बढ़ा चढ़ाकर बता रहे हैं, लेकिन जनता उनको इस बात मौका नहीं देगी। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गुट की सरकार बनीं तो वे पांच तरह की गारंटी फौरन देंगे। ये योजना युवा, किसान, महिला, मजदूर, आशा वर्कर्स और सेना जुड़ा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आते ही गरीबों की लिस्ट बनाई जाएगी और हर परिवार की एक महिला के खाते में आठ हजार से ज्यादा रुपये हर महीने डाले जाएंगे।
BJP संविधान खत्म कर रही, INDIA गुट होने नहीं देगी
बिहार के भागलपुर में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश के गरीबों, दलितों और आदिवासियों को जो कुछ भी मिला है, वह संविधान के कारण है। अगर संविधान को खत्म कर दिया गया, तो सभी चीजें खत्म हो जाएंगी।’’ केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर संविधान को ‘‘खत्म’’ करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन उसके इस प्रयास को विफल कर देगा।
राहुल बोले- पूरा देश बेरोजगारों का सेंटर बन गया है
राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश बेरोजगारों का सेंटर बन गया है। युवा वर्ग दिनभर में से 8 घंटे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लगे रहते हैं। राहुल गांधी ने साफ किया कि उनकी सरकार ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्ड को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देगी। इससे हर युवा के लिए पहली नौकरी का अधिकार मिल जाएगा। उन्हें हर महीने प्रशिक्षण के दौरान करीब साढ़े 8 हजार रुपये मिलेंगे। आगे नौकरी पक्की होने की पूरी संभावना होगी। खास बात यह है कि यह व्यवस्था निजी और सरकारी दोनों सेक्टर में होगी।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर सेना में पुरानी भर्ती व्यवस्था को लागू किया जाएगा तथा मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए गए गलत कानून को रद्द कर उनके उत्पाद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया जाएगा और किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। गांधी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी, जीएसटी में बदलाव किया जाएगा, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलने वाले मानदेय को दोगुना कर दिया जाएगा तथा मजदूरों के लिए प्रतिदिन की मजदूरी 400 रुपये तय की जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा की पीएम मोदी ने अरबपतियों के जितने कर्ज माफ किये हैं, कांग्रेस की सरकार आते ही उतने पैसे गरीबों को दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार अरबपतियों की हितैषी सरकार है, कांग्रेस सरकार आम जनता की सरकार होगी।