उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल सीट पर भाजपा ने एक बार फिर जीत दर्ज की है। यहां बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 2 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दे दी है। बता दें कि टिहरी गढ़वाल सीट पर पिछली बार बीजेपी ने रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। इस बार भी यहां बीजेपी और कांग्रेस का कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, अब आखिरकार नतीजे सबके सामने हैं।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

यहां देखें पल-पल की अपडेट

समयभाजपा से माला राज्य लक्ष्मी शाहकांग्रेस से जोत सिंह गुनसोला
9:30 बजे तक  1,389 मतों के साथ आगे 
10:20 बजे तकआगे
10:42 बजे तक98,354 (कुल वोट), 34,548 मतो से आगे63,806 कुल मत
11:00 बजे तक83,864 कुल मत (38,984 वोटों से आगे)44,880 कुल मत
11:30 बजे तक1,19,102 कुल मत (38,984 वोटों से आगे)57,527 कुल मत
12:00 बजे तक1,86,414 कुल मत (38,984 वोटों से आगे)1,19,973 कुल मत
12:30 बजे तक1,96,788 कुल मत (1,10,373 वोटों से आगे)86,415 कुल मत
1:00 बजे तक2,32,839 कुल मत (1,10,373 वोटों से आगे)100,968 कुल मत
1:30 बजे2,74,342 कुल मत (1,60,818 वोटों से आगे)1,13,524 कुल मत
02:30 बजे 3,47,903 कुल मत (2,05,082 वोटों से आगे)1,13,524 कुल मत
03:00 बजे4,11,795 कुल मत (2,40,524 वोटों से आगे)1,71,271 कुल मत
03:30 बजे4,36,626 कुल मत (2,40,524 वोटों से आगे)1,79,663 कुल मत
क्रम संंख्याटिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीमाला राज्य लक्ष्मी शाह
2कांग्रेसजोत सिंह गुनसोला
3बसपानेमीचंद
4निर्दलीयबॉबी पंवार

2019 में बीजेपी ने दर्ज की थी बड़ी जीत

2019 के लोकसभा चुनाव में टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की थी। यहां से बीजेपी की उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह को 5,65,333 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के प्रीतम सिंह को 2,64,747 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी उम्मीदवार माला शाह की 3,00,586 वोटों से जीत हुई थी।

क्रम संख्याटिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1कांग्रेसप्रीतम सिंह2,64,747 हार
2भाजपामाला राज्य लक्ष्मी शाह5,65,333 जीत

2014 में भी बीजेपी हासिल की थी जीत

2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने माला राज्य लक्ष्मी शाह को ही उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने 4,46,733 वोट हासिल किया था। वहीं कांग्रेस ने साकेत बहुगुणा को उतारा था, जिन्हें 2,54,230 वोट मिले थे। इस प्रकार से बीजेपी की 1,92,503 वोटों से जीत हुई थी।

क्रम संख्याटिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
2भाजपामाला राज्य लक्ष्मी शाह4,46,733 जीत
3बसपाअंतरिक्ष सैनी1,73,528हार

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। 1991 से लेकर अब तक भाजपा यहां पर केवल दो चुनाव हारी है। 2007 में उप चुनाव हुआ था और कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी थी। उसके बाद लगातार तीन बार बीजेपी ने जीत दर्ज की।