Kannauj Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा का कब्जा हो गया है। अखिलेश यादव शुरू से इस सीट पर बढ़त बनाए हुए थे। इस सीट पर चौथे चरण में वोट डाले गए थे।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Watch Here । Lok Sabha Election Results 2024 LIVE

सुब्रत पाठक और अखिलेश यादव के बीच सीधी टक्कर

कन्नौज लोकसभा सीट से बीजेपी हाईकमान ने मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को मैदान में उतारा है। जिनकी सीधी टक्कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से है। अखिलेश यादव के इस सीट से लड़ने की वजह से कन्नौज पर देशभर की निगाहें बनी हुई हैं। सभी को बेसब्री से इंतजार है कि आखिर इत्र की नगरी का प्यार किस पर बरसेगा।

UP Lok Sabha Seats Result 2024 LIVE: Watch Here

चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 58.05 फीसदी वोट डाले गए। कन्नौज लोकसभा सीट पर इस बार 60.89 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि 2019 के चुनाव में इस सीट पर 60.86 फीसदी वोट डाले गए थे।

2019 लोकसभा चुनाव में कन्नौज का परिणाम (Kannauj Lok Sabha Elections Result)

उम्मीदवारदलमत
सुब्रत पाठकबीजेपी5,63,087
डिंपल यादवसपा5,50,734
2019 लोकसभा चुनाव में कन्नौज का परिणाम (Kannauj Lok Sabha Elections Result)

2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज संसदीय सीट पर बीजेपी के सुब्रत पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी के गढ़ में सेंध लगाई थी। अखिलेश की पत्नी और सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव को हार का मुंह देखना पड़ा था।

2014 लोकसभा चुनाव में कानपुर का परिणाम (Kannauj Lok Sabha Elections Result)

उम्मीदवारदलमत
डिंपल यादवसपा4,89,164
सुब्रत पाठकभाजपा4,69,257
2014 लोकसभा चुनाव में कानपुर का परिणाम (Kannauj Lok Sabha Elections Result)

इससे पहले 2014 के चुनाव में सपा को यहां पर जीत मिली। सपा की डिंपल यादव ने महज 19,907 मतों के अंतर के साथ बीजेपी के प्रत्याशी सुब्रत पाठक को हरा दिया था।

कन्नौज संसदीय सीट प्रदेश में हाई प्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है। कन्नौज संसदीय सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें 3 कन्नौज जिलें में पड़ती हैं, जबकि एक-एक सीट औरैया और कानपुर देहात जिले में पड़ती है।

समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया के साथ-साथ तीन पूर्व मुख्यमंत्री भी कन्नौज से लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं। तीन में से दो तो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव हैं जो यहां से सांसद चुने गए।

वहीं शीला दीक्षित ने 1984 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के लिए जीत हासिल की थी। शीला बाद में दिल्ली की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं और लगातार 15 साल तक पद पर बनी रहीं।