Amethi Lok Sabha Chunav Result 2024: देश की सबसे वीआईपी सीटों में से एक यूपी की अमेठी लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी चुनाव हार गई हैं। 2019 में राहुल गांधी को हराकर सांसद बनी स्मृति ईरानी को कांग्रेस पार्टी के किशोरी लाल शर्मा ने 167196 वोटों के अंतर से हरा दिया है। केएल शर्मा को कुल 539228 वोट प्राप्त हुए जबकि स्मृति ईरनी को 372032 वोट ही प्राप्त हुए। स्मृति ईरानी सुबह से ही हर राउंड में केएल शर्मा से पीछे ही चल रही थीं। पोस्टल बैलट से लेकर ईवीएम तक के वोट में स्मृति ईरानी पीछे रहीं।

अमेठी लोकसभा सीट परिणाम 2024

उम्मीदवारपार्टीवोट प्राप्तिहार/जीत का मार्जिन
किशोरी लाल शर्माकांग्रेस539228167196
स्मृति ईरानीबीजेपी372032167196

2019 में स्मृति ने हराया था राहुल गांधी को

कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी एक समय अभेद दुर्ग कही जाती थी लेकिन भाजपा की सियासी चाल के आगे कांग्रेस की एक न चली। परिणाम स्वरूप 2019 में बीजेपी के टिकट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां से चुनाव जितने में कामयाब रहीं, चूंकि अमेठी लोकसभा सीट से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय तक सांसद रहे हैं जिनको हराकर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के इस गढ़ पर बीजेपी का झंडा लहराया था। इस साल राहुल गांधी ने अमेठी की जगह राय बरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

अमेठी का इतिहास

अमेठी के इतिहास की बात करें तो यहीं से साल 1984 में चुनाव जीतकर राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने थे। जिसके बाद साल 1999 में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सांसद बनीं और फिर 2004 से राहुल गांधी लगातार 2019 तक यहां से सांसद चुने गए। जबकि अमेठी लोकसभा के पूरे इतिहास की बात करें तों भाजपा के संजय सिंह 1998 में चुनाव जीते थे।

2014 के आम चुनाव में अमेठी का परिणाम (Amethi 2014 Loksabha Election Result)

साल 2014 में पूरे देश में मोदी लहर चल रही थी। हर सीट पर बीजेपी का बोल बाला थ। लेकिन कुछ सीट ऐसी भी थी जिसपर कोई असर नहीं था अन्ही में से एक थी अमेठी। उस साल भाजपा ने अपने फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी को राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा। चुनाव के परिणाम जब आए तो कांग्रेस के राहुल गांधी को 46.71 वोट शेयर के साथ 4, 08, 651 वोट मिले। जबकि बीजेपी की स्मृति ईरानी को 34.38 फीसदी वोट के साथ 3, 00, 748 वोट मिले। उस चुनाव में बसपा के धर्मेंद्र प्रताप सिंह को 6.60 फीसदी वोट के साथ कुल 57, 716 वोट मिले।

पार्टीप्रत्याशीवोट
क्रांग्रेसराहुल गांधी4, 08, 651
भाजपास्मृति ईरानी3, 00, 748
बसपाधर्मेंद्र प्रताप सिंह57, 716

2019 के आम चुनाव में अमेठी का परिणाम (Amethi 2019 Loksabha Election Result)

हालांकि साल 2019 के आम चुनाव में परिणाम पूरा पलट गया। तीन बार के मौजूदा सांसद राहुल गांधी बीजेपी के स्मृति ईरानी के हाथों से हार गए। बीजेपी की स्मृति ईरानी को 49.71 फीसदी वोट के साथ 4, 68, 514 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी को 43.84 फीसदी वोट शेयर के साथ 4, 13, 394 वोट मिले। यानी की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55, 120 वोटों से हराकर बीजेपी का पताका लहराया।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीस्मृति ईरानी4, 68, 514
कांग्रेसराहुल गांधी4, 13, 394