Election Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपके घर का सर्वे कराएगी और वह छीन लेगी। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और महासमुंद में भी रैली करेंगे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रियंका गांधी बेंगलुरु में चुनाव प्रचार करेंगी। प्रियंका गांधी चित्रदुर्ग और बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में प्रचार करेंगी। बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी रोड शो करने वाले हैं।

Live Updates

Lok Sabha Elections LIVE: चुनाव से जुड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ

14:00 (IST) 23 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी से भरा पर्चा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा झारखंड के खूंटी से चुनाव मैदान में हैं। मंगलवार को उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

13:22 (IST) 23 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल में रोड शो

गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे हैं।

13:06 (IST) 23 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: अमित शाह के बयान पर पी. चिदंबरम का पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा कि नए विधेयक का 90-95 फीसदी हिस्सा मौजूदा सीआरपीसी के प्रावधानों की कॉपी और पेस्ट है, लेकिन धाराओं में कुछ बदलाव किए गए हैं। इससे न्यायाधीशों समेत कानूनी बिरादरी में भारी भ्रम पैदा हो गया है। कृपया समिति की रिपोर्ट के साथ संलग्न मेरा असहमति नोट पढ़ें। इसमें बताया गया है कि मैंने किन प्रावधानों पर असहमति जताई है। यदि कुछ संशोधन आवश्यक और वांछनीय हैं, तो उन्हें मौजूदा सीआरपीसी में संशोधन करके शामिल किया जा सकता था। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने यही रुख अपनाया है।

11:42 (IST) 23 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, “राजस्थान के मेरे भाई-बहन तो कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के पंजे से मुक्त हुए हैं। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहते हुए, जो जख्म दिए, वो राजस्थान के लोग कभी भी भूल नहीं सकते। कांग्रेस ने महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान को नंबर 1 बना दिया था और दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस के लोग विधानसभा में बेशर्मी के साथ कहते थे कि ये तो राजस्थान की पहचान है।”

11:41 (IST) 23 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: एक घर छीन लेगी कांग्रेस- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपके घर का सर्वे कराएगी और अगर आपके पास दो घर होगा तो एक छीन लेगी।

10:53 (IST) 23 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: ओवैसी के बयान पर गिरिराज का निशाना

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर पीएम मोदी हिटलर होते तो ओवेसी एक शब्द भी नहीं बोल पाते। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोकतंत्र के नेता हैं, उन्होंने गरीबों को सशक्त बनाया है।

10:49 (IST) 23 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: तेजस्वी के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार

पूर्णिया में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, ”यह हताशा भरा बयान है, हार स्वीकार कर चुके किसी व्यक्ति का बयान है। बीजेपी जानती है कि कोई मुकाबला नहीं है। हम सभी 40 सीटें जीत रहे हैं।”

10:11 (IST) 23 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: सचिन पायलट का बीजेपी पर निशाना

पलक्कड़ जिले में एक रोड शो के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “मुझे लगता है कि लोगों की प्रतिक्रिया शानदार है। लोगों ने यूडीएफ को वोट देने का फैसला किया है। केरल में यूडीएफ को 20 में से 20 सीटें मिलेंगी। भाजपा के दस साल के शासन को हमने देखा है। इस देश में कोई भी वादा पूरा नहीं हो रहा है, सब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, किसानों की आय दोगुनी करने और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने के वादे पूरे नहीं हुए हैं। लोग विकास चाहते हैं, लोग शांति और सद्भाव चाहते हैं। हमारा ध्यान वास्तविक मुद्दों, लोगों के मुद्दों पर है। भाजपा मुद्दों को भावनात्मक मुद्दों की ओर मोड़ने की कोशिश कर रही है।”

09:50 (IST) 23 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: राजीव चंद्रशेखर ने ट्रेन से की यात्रा

केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर अपने चुनाव प्रचार के तहत आज परसाला से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल तक ट्रेन में यात्रा करते हुए देखे गए। रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की।

09:46 (IST) 23 Apr 2024
Lok Sabha Elections LIVE: 3 रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर, छत्तीसढ़ के जांजगीर-चांपा और महासमुंद में रैली करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रियंका गांधी बेंगलुरु में चुनाव प्रचार करेंगी। बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी रोड शो करने वाले हैं।