पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14 और बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोट डालें गए। टर्न आउट एप पर शाम 8:30 बजे दिए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 52.8 2% वोटिंग हुई जबकि उत्तर प्रदेश में 57.79% मतदान दर्ज किया गया। बिहार के हाजीपुर में 53.81%, मधुबनी में 50.77%, मुजफ्फरपुर में 55.30%, सारण में 50.46%, और सीतामढ़ी में 53.67% मतदान हुआ। बात उत्तर प्रदेश की करें तो रायबरेली में 57.85%, मोहनलालगंज में 62.53%, लखनऊ में 52.03%, कौशांबी में 52.60%, कैसरगंज में 55.47%, झांसी में 63.57%, जालौन में 55.5 99%, हमीरपुर में 60.36%, गोंडा में 51.45%, फतेहपुर में 56.90%, फैजाबाद में 58.96%, बाराबंकी में 66.89%, बांदा में 59.49% और अमेठी लोकसभा सीट पर 54.17% वोट डालेगा।

Live Updates
00:20 (IST) 20 May 2024
Lok Sabha Election LIVE: हाजीपुर लोकसभा सीट पर चिराग और शिवचरण के बीच मुकाबला

Lok Sabha Election LIVE: बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान मैदान में हैं। चिराग को एनडीए का समर्थन मिल रहा है। उनका मुकाबला आरजेडी के शिवचरण राम से हो रहा है। हाजीपुर सीट रामविलास पासवान की परंपरागत सीट रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और एलजेपी- लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान यहां से 8 बार चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। 2019 में इस सीट से रामविलास के भाई पशुपति पारस सांसद बने। चिराग पासवान 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से जीतकर सांसद बने थे।

00:19 (IST) 20 May 2024
Lok Sabha Election LIVE: सारण लोकसभा सीट जानिए किसके बीच मुकाबला

Lok Sabha Election LIVE: सारण लोकसभा सीट से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी का मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य से हो रहा है। राजीव प्रताप रूडी यहां से 2 बार सांसद चुने गए हैं। राजीव प्रताप रूड़ी ने राबड़ी देवी और लालू यादव की समधी चंद्रिका राय को हराया है। सारण सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के लालू यादव भी 4 बार चुनाव जीत चुके हैं। रोहिणी आचार्य पेशे से डॉक्टर हैं और उन्होंने अपने पिता को किडनी दान में दी थी।