Lok Sabha Elections: पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। वह पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। सुशील रिंकू ने पिछले साल जालंधर उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी। वह निवर्तमान लोकसभा में AAP के एकमात्र सदस्य हैं। AAP ने जालंधर से सुशील रिंकू को ही दोबारा उम्मीदवार बनाया है। AAP से पहले वह कांग्रेस में भी रह चुके हैं।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ जुड़े रहिये…
मुरादाबाद से टिकट कटने पर निराश नजर आए एसटी हसन, बोले- रुचि वीरा ही आधिकारिक प्रत्याशी
#WATCH | On the nomination of Samajwadi Party leader Ruchi Vira from the Moradabad Lok Sabha constituency, Samajwadi Party leader ST Hasan says, "She is the authorised candidate. I have no objection to this. It is the party's decision that they can field anyone…I have always… pic.twitter.com/DnjhoogEJr
— ANI (@ANI) March 27, 2024
भाजपा में शामिल होने के बाद रिंकू ने कहा कि वह किसी लालच के कारण भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं, बल्कि उनका एकमात्र मकसद जालंधर का विकास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कई राज्य और शहरों का विकास हो रहा है, लेकिन जालंधर इस मामले में पीछे छूट गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की आम आदी पार्टी की सरकार ने विकास के मामले में उनका साथ नहीं दिया। रिंकू ने खुद को प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कार्यप्रणाली का मुरीद बताया और कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जालंधर के लिए नयी ट्रेन की मांग की तो उन्होंने वंदे भारत ट्रेन दी। उन्होंने कहा कि वह जालंधर की बेहतरी के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं और उसे नया जालंधर बनाएंगे।
पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि आप और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
#WATCH | Punjab BJP chief Sunil Jakhar says, "Congress and AAP are two sides of the same coin. Sushil Rinku joined the party today…He is the only Lok Sabha MP of (AAP) and they (AAP) should be ashamed… " pic.twitter.com/xjCERdGoG0
— ANI (@ANI) March 27, 2024
सुशील रिंकू ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि भाजपा में सिर्फ एक ही मकसद है। जैसे पंजाब से जुड़े सूबे आगे बढ़ रहे हैं, वैसा विकास न तो जालंधर और न ही पंजाब के अन्य राज्यों में दिखाई दे रहा है।
#WATCH | After joining BJP, Sushil Kumar Rinku says, "It is true that the promises I made to the people of Jalandhar were not fulfilled because my party (AAP) did not support me. I am impressed with the working style of PM Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah…" https://t.co/LDaRWU6ojL pic.twitter.com/HZUkJ6nnFC
— ANI (@ANI) March 27, 2024
जलंधर लोकसभा से सांसद और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू ने केजरीवाल को बड़ा झटका दिया है। वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
#WATCH | AAP MP from Jalandhar (Punjab) Sushil Kumar Rinku and party's MLA in the state Sheetal Angural join the BJP, in Delhi. pic.twitter.com/j6XeEhlejy
— ANI (@ANI) March 27, 2024
ओड़िशा में कांग्रेस के छह बार के विधायक सुरेश राउतराय के बेटे मन्मथ राउतराय बुधवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल में शामिल हो गए। पेशे से कमर्शियल पायलट रह चुके मन्मथ अपने समर्थकों के साथ बीजद मुख्यालय शंख भवन गए। पार्टी के सांसद मानस मंगराज और सस्मित पात्रा ने पार्टी में उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने पिता सुरेश राउतराय और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की विचारधारा के लिए काम करूंगा। दोनों नेताओं के जीवन में एक ही एजेंडा है और वह है विकास का। मैं ओडिशा के विकास के लिए काम करूंगा।’’
पंजाब के जालंधर से आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद सुशील कुमार रिंकू बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। रिंकू ने पिछले साल जालंधर उपचुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी। वह निवर्तमान लोकसभा में आप के एकमात्र सदस्य हैं। आप ने जालंधर से सुशील रिंकू को ही दोबारा उम्मीदवार बनाया है। आप में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस में भी रह चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी की तरफ से स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की गई है। बीजेपी की इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, भजनलाल शर्मा, पुष्कर सिं धामी, बैजयंत जय पांडा, भूपेंद्र सिंह चौधरी, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के नाम शामिल हैं।
Lok Sabha Elections LIVE: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जीत के लिए मैं 101 फीसदी आश्वस्त हूं कि मैं किसी भी स्थिति में अच्छे अंतर से जीतूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि मैं 5 लाख से अधिक अंतर से जीतूंगा। नागपुर-विदर्भ का सर्वांगीण विकास मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही मेरा संकल्प रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी बात मैं नागपुर को वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करके इसे एक ग्रीन शहर बनाने की कोशिश करूंगा।
वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने बुधवार को महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए संकेत दिया कि उनकी पार्टी विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। आंबेडकर ने आरोप लगाया कि एमवीए के घटक दल-कांग्रेस, राकांपा (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) वंशवादी राजनीति के प्रचार के लिए उनकी पार्टी का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। डॉ बी आर आंबेडकर के पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने पहले चरण के चुनाव के लिए अपनी पार्टी के आठ प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जिनमें उन्होंने अकोला से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की।
भाजपा ने बिहार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं जो लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करेंगे।
Lok Sabha Election LIVE: शिवसेना (यूबीटी) द्वारा मुंबई में 5 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि शिवसेना को अतिवादी रुख नहीं अपनाना चाहिए। इससे कांग्रेस को भारी नुकसान होगा। मैं कांग्रेस का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि नेतृत्व को हस्तक्षेप करना होगा, यदि नहीं तो पार्टी को बचाने के लिए गठबंधन तोड़ दें। शिवसेना के साथ गठबंधन का निर्णय कांग्रेस के लिए आत्मघाती साबित होगा।
#WATCH | After Shiv Sena (UBT) announces candidates for 5 Lok Sabha seats in Mumbai, Maharashtra Congress leader Sanjay Nirupam says, "Shiv Sena should not take an extreme stand. This will cause a huge loss to Congress. I want to attract the attention of Congress leadership to… pic.twitter.com/5a1NsbYHV9
— ANI (@ANI) March 27, 2024
Lok Sabha Election LIVE: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत को मैदान में उतारने पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वह (कंगना रनौत) एक अच्छी अभिनेत्री हैं। मुझे यकीन है कि वह राजनीति में भी बहुत अच्छा करेंगी। कांग्रेस नेता ने जो भी कहा है वह सरासर गलत है।
#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh: As BJP fields actress Kangana Ranaut from Himachal Pradesh's Mandi for the upcoming Lok Sabha elections, BJP MP Hema Malini says, "…She (Kangana Ranaut) is a good actress…I am sure that she will do very well in politics as well. Whatever the… pic.twitter.com/EgBIdDn1VE
— ANI (@ANI) March 27, 2024
Lok Sabha Election LIVE: बीजेपी नेता वरुण गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लडे़ेंगे। वह अपनी मां मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार पर फोकस करेंगे।
Lok Sabha Election LIVE: महाराष्ट्र में प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी ने विपक्षी गठबंधन से राहें अलग कर ली हैं। उनकी पार्टी ने 9 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी भी उतार दिए हैं। इससे पहले शिवसेना-यूबीटी ने आज सुबह 17 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया था।
Lok Sabha Election LIVE: शिवसेना यूबीटी द्वारा मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद एनसीपी-एससीपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, यह वह सीट है जिस पर अविभाजित एनसीपी का गढ़ था।
#WATCH | Mumbai | NCP-SCP workers hold protest outside party office after Shiv Sena UBT declared candidate from Mumbai North East Lok Sabha constituency, which is a seat on which undivided NCP had a stronghold pic.twitter.com/abIGLBmfnU
— ANI (@ANI) March 27, 2024
Lok Sabha Election LIVE: डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने सेंट्रल चेन्नई लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: DMK MP Dayanidhi Maran files his nomination for the Central Chennai Lok Sabha constituency. pic.twitter.com/Gypsoetieu
— ANI (@ANI) March 27, 2024
Lok Sabha Election LIVE: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और कोयंबटूर से पार्टी उम्मीदवार ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया।
#WATCH | Coimbatore, Tamil Nadu: BJP state President and party candidate from Coimbatore holds a roadshow before filing his nomination for the upcoming Lok Sabha elections pic.twitter.com/KgYrxdJUDq
— ANI (@ANI) March 27, 2024
Lok Sabha Election Live: एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई। बैठक में पार्टी नेता जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, फौजिया खान, राजेश टोपे, राखी जाधव, रोहित पवार, नसीम सिद्दीकी और अन्य नेता शामिल हुए।
Mumbai | NCP-SCP chief Sharad Pawar calls a meeting of the party's parliamentary board; party leaders Jayant Patil, Anil Deshmukh, Fauzia Khan, Rajesh Tope, Rakhi Jadhav, Rohit Pawar, Naseem Siddiqui and other leaders take part in the meeting
— ANI (@ANI) March 27, 2024
Lok Sabha Election Live: उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत ने आज नामांकन दाखिल करने से पहले अपने परिवार के साथ गंगा आरती की।
Congress candidate from Uttarakhand's Haridwar Lok Sabha seat, Virendra Rawat, performed Ganga aarti with his family before filing nomination, today pic.twitter.com/u3cqKkFw1D
— ANI (@ANI) March 27, 2024
Lok Sabha Election Live: वाईएसआरसीपी सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी बुधवार को कडप्पा जिले के इडुपुलुपाया से ‘मेमंता सिद्धम’ (हम सब तैयार हैं) 21 दिवसीय बस यात्रा के साथ चुनाव अभियान शुरू करेंगे।
Lok Sabha Election Live: शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते रायगढ़ और अरविंद सावंत को दक्षिण मुंबई निर्वाचन क्षेत्रों से नामित किया गया है। पार्टी ने ठाणे से राजन विचारे, मुंबई उत्तर-पश्चिम से अमोल कीर्तिकर और मुंबई उत्तर-पूर्व से संजय पाटिल को भी मैदान में उतारा है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा उम्मीदवार के अन्नामलाई ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले अरुलमिगु कोनियाम्मन मंदिर में पूजा की। विधायक वनाथी श्रीनिवासन भी मौजूद थे।