देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई। यह वो क्षेत्र हैं जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। राष्ट्रपति की तरफ से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। हालांकि बिहार में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज फिर बैठक होगी, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात की 45 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर दोबारा विचार-विमर्श होगा। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के मंथन में जुटी कांग्रेस की सीईसी ने मंगलवार को 11 राज्यों की करीब 85 लोकसभा सीटों पर चर्चा की लेकिन केवल 40 सीटों पर ही बात बन पाई। पार्टी इन नामों की घोषणा आज कर सकती है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी आज अपनी तीसरी लिस्ट निकाल सकती है।

Live Updates

लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें jansatta.com से।

18:36 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: आज युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा- दानिश अली

Lok Sabha Election 2024 LIVE: कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर अमरोहा लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि आज इस देश में दो विचार हैं, एक जो बांट रहे हैं और युवाओं की आवाज दबा रहे हैं। दूसरी तरफ, राहुल गांधी की यात्रा में न्याय की बात की गई हर अलग वर्ग के लिए। राहुल गांधी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सामाजिक न्याय की हमारी विचारधारा पर मजबूती से खड़ी है।

17:52 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: इंडिया अलायंस अपनी ही समस्याओं से जूझ रहा- सुधांशू त्रिवेदी

Lok Sabha Election 2024 LIVE: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तीव्रता से उभर रहा है, INDI गठबंधन के नेता अपनी ही समस्याओं से जूझ रहे हैं। अपरिहार्य हार को देखकर भाषा एक नई राह पर जाती दिख रही है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के प्रति निराशा, हताशा और ईर्ष्या के कारण दिन-ब-दिन निम्न और छिछला स्तर। मैं साफतौर पर कहना चाहता हूं कि भाषा की गरिमा, अपने मन में है। भावना, हताशा, नफरत के इस स्तर तक नहीं आनी चाहिए। लेकिन मैं अभी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि देश की जनता विपक्ष के एक-एक दुर्व्यवहार को गिन रही है।

17:38 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: तिरुवनंतपुरम निगम के कांग्रेस पार्षद महेश्वरन नायर बीजेपी में शामिल

Lok Sabha Election 2024 LIVE: केपीसीसी के पूर्व कार्यकारी सदस्य और तिरुवनंतपुरम निगम के कांग्रेस पार्षद महेश्वरन नायर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।

17:08 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: दानिश अली ने कांग्रेस का हाथ थामा

Lok Sabha Election 2024 LIVE: अमरोहा से सांसद दानिश अली ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है।

16:13 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: सीधी से डॉ राजेश मिश्रा का नामांकन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आज नामांकन करने का पहला दिन है। आज हमने सबसे पहले सीधी से डॉ राजेश मिश्रा का फॉर्म भरा है।”

15:56 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

15:47 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: कांग्रेस विभाजन के कगार पर- बसवराज बोम्मई

कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, ” कांग्रेस विभाजन के कगार पर है। मेरा मानना ​​है कि जिस क्षण हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे, कांग्रेस के विभाजित होने की पूरी संभावना है। यह (जेडीएस के साथ सीट साझा करना) अंतिम चरण में है और कल इसकी घोषणा की जाएगी।”

12:54 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: हमारे लगभग सभी उम्मीदवार घोषित – संदीप पाठक

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने कहा कि हमारे उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। हमारा प्रचार लगभग हर जगह शुरू हो चुका है। दिल्ली में घर-घर जाकर प्रचार शुरू हो गया है। पंजाब, गुजरात, हरियाणा हर जगह हमारा अभियान जारी है।

12:38 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर कहा कि जल्द ही पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई समस्या ही नहीं है। मैं चुनौतियों से कभी नहीं डरा। मैंने हमेशा चुनौतियों का बहादुरी से सामना किया है। इसलिए आज मैं यहां खड़ा हूं। मुझे ख़त्म करने की कोशिश की गई लेकिन मैं हर चुनौती के लिए तैयार हूं।

12:01 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: टी सौंदरराजन भाजपा में शामिल

तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद तमिलिसाई सौंदरराजन फिर से भाजपा में शामिल हो गईं।

11:51 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक की।

11:20 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: ज्यादातर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई- MP सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, “ज्यादातर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। हम चाहते हैं कि लोकतंत्र में सभी पार्टियां स्वस्थ रहें लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस अच्छी स्थिति में नहीं है। मेरी जानकारी के अनुसार, 18 उम्मीदवारों के नाम अभी घोषित नहीं किए गए हैं।” “उनके द्वारा बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश में माहौल पीएम मोदी के पक्ष में है। हमारे उम्मीदवार फॉर्म दाखिल कर रहे हैं। मैं सीधी के उम्मीदवार का फॉर्म भरवाने जा रहा हूं। वरिष्ठ मंत्री प्रह्लाद पटेल भी मेरे साथ जा रहे हैं।”

11:01 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: DMK ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, DMK सांसद कनिमोझी और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में DMK ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।

11:00 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: DMK चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं- एमके स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा, “यह DMK चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं, हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है। जैसा कि कनिमोझी ने कहा, हम पूरे राज्य में गए और विभिन्न लोगों की बातें सुनीं। यह न केवल DMK का घोषणापत्र है बल्कि लोगों का घोषणापत्र है। 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने भारत को बर्बाद कर दिया। कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं हुआ। हमने INDIA गठबंधन बनाया है और हम 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे। हमारे घोषणापत्र में हमने तमिलनाडु के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की है और इस घोषणापत्र में हर जिले के लिए योजनाएं दी गई हैं…”

10:25 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। AIADMK महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा, “AIADMK गठबंधन में, तेनकासी निर्वाचन क्षेत्र से DMDMK को 5 सीटों पर, SDPI को 1 सीट पर और पुथिया तमिलगम को 1 सीट पर चुनाव लड़ेगा।”

10:05 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का राजनीतिक दलों से आग्रह

उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ BVRC पुरूषोत्तम ने कहा, ”यह अच्छा है कि चुनाव और त्योहारों के सीजन एक साथ चल रहे हैं। हम सभी राजनीतिक दलों से आग्रह कर रहे हैं कि वे किसी भी तरह का धार्मिक प्रचार न करें। मीडिया मॉनिटरिंग सर्टिफिकेशन कमेटी से पास होने के बाद ही अखबार या टीवी विज्ञापन दिए जा सकते हैं। अगर कोई निजी व्यक्ति अपने घर पर किसी विशेष पार्टी या उम्मीदवार का झंडा लगाता है, तो वह पार्टी के खर्च में शामिल किया जाएगा। दिशानिर्देश स्पष्ट हैं और हमने राजनीतिक दलों को सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। देहरादून में हमेशा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। हमारे पास लगभग 11,700 बूथ हैं। हमने उनमें से 1000-1200 को संवेदनशील बूथों के रूप में पहचाना है, हमारे पास वहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पीएसी होगी। हम वहां शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करेंगे।”

10:03 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए दिल्ली में चिराग पासवान के नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक करेगी।

10:00 (IST) 20 Mar 2024
Lok Sabha Election 2024 LIVE: मेरी तैयारी सभी सीटों पर- पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, “मेरी तैयारी सभी सीटों पर है, पुर्णियां मेरी लाइफलाइन है, मैं हर व्यक्ति के दिल में हूं और हर परिवार मेरे दिल में है। INDIA गठबंधन के अलावा मैं और किसी पार्टी के बारे सोच भी नहीं सकता। RJD को आगे बढ़ाना मेरा दायित्व है। तेजस्वी यादव ने जो विश्वास पैदा किया है वह काफी बेहतर है। मैं 2025 में चाहूंगा की वे मज़बूती के साथ सरकार बनाएं। लालू जी के साथ कभी कोई नाराज़गी नहीं रही है, हमारे बीच कोई दूरियां नहीं रही है। लालू जी से मेरा दिल का रिश्ता रहा है और वह आजीवन रहेगा।

अपने गृह राज्य में जातीय हिंसा के बाद मिजोरम में शरण लेने वाले मणिपुर के कुकी-जो समुदाय के हजारों लोग लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल संभवत: नहीं कर पाएंगे। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह कहा। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मणिपुर के आंतरिक रूप से विस्थापित इन लोगों (आईडीपी) के लिए मतदान की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।