West Bengal Lok Sabha Elections 2024 Full Schedule: लोकसभा चुनाव 2024 का दंगल शुरू हो गया है। सभी दल चुनावी की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके साथ पश्चिम बंगाल में भी सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। यहां पर तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार बताए जा रहे हैं। बंगाल में 7 चरणों में वोटिंग होगी। यहां पर 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू होगी और सात चरणों में 1 जून को खत्म होगी। इन चुनावों के नतीजे 4 जून को आएंगे।

बंगाल में कब-कब होगी वोटिंग

पहले चरण में पश्चिम बंगाल की कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी सीट पर मतदान होगा। पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी कर दिया गया है। यहां पर वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च रहने वाली है। वहीं,नामांकन वापसी की तारीख 30 मार्च है। 26 अप्रैल दूसरे चरण के लिए दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट सीट पर वोटिंग होगी। 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट 4 अप्रैल है और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है।

7 मई को तीसरे फेज में मालदा नॉर्थ, मालदा साउथ, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर सीट पर वोटिंग होगी। 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। वहीं, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है और नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट 22 अप्रैल है। चौथे चरण के लिए पश्चिम बंगाल में 13 मई को वोटिंग होगी। इस चरण में यहां बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान – दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम सीट पर वोटिंग होगी। इस चरण में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल रहेगी। वहीं, नामांकन पत्र वापस लेने की लास्ट डेट 29 अप्रैल रहेगी।

20 मई को पांचवे चरण के लिए बोनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में मतदान होगा। इस चरण के लिए 26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। यहां पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 मई है और नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट 6 मई है। 25 मई को छठे चरण के लिए तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर में वोटिंग होगी। इसके लिए 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है। नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 9 मई है।

सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर पर वोटिंग होगी। इस चरण के लिए 7 मई को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की लास्ट डेट 14 मई है और वापस लेने की अंतिम तारीख 17 मई है।

किन पार्टियों के बीच में कड़ी टक्कर

पश्चिम बंगाल में अब त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। कांग्रेस और TMC दोनों INDIA अलायंस में शामिल हैं, इसलिए बार-बार एक उम्मीद की किरण बन रही थी कि हो सकता है दोनों साथ लड़ने को तैयार हो जाएं। पर ऐसा न हो सका। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने के लिए चाहे रीजनल पार्टियां हो या नेशनल पार्टियां कोई न कोई साथी जरूर ढूंढ लिया है। पर इसके ठीक उलट बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव के मैदान में अकेले उतरने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए ममता बनर्जी ने अपने सभी प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं।

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। साल 2009 में बीजेपी का वोट शेयर महज 6.1 फीसदी था, जो 2019 में बढ़कर 40.6 प्रतिशत हो गया है। दूसरी तरफ सीपीएम का वोट शेयर 2009 में 33.1 फीसदी था, लेकिन 2019 में उसे महज 6.3 फीसदी ही वोट मिले। दूसरी ओर लोकसभा चुनावों में वोट शेयर के मामले में, टीएमसी ने 2014 और 2019 के बीच 3.9 फीसदी अंक की बढ़ोतरी दर्ज की, लेकिन फिर भी 12 कम सीटें जीतीं।

2019 में बीजेपी के वोट शेयर में 23.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि कांग्रेस के वोट शेयर में 4 फीसदी की गिरावट आई और लेफ्ट के वोट शेयर में 22.4 फीसदी की गिरावट आई। 2019 लोकसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कि बंगाल की कम से कम 3 सीटें ऐसी हैं जहां कांग्रेस को वोट इतना जरूर है जो कि तृणमूल और कांग्रेस के अलग लड़ने की दशा में बीजेपी को फायदा पहुंचा सकती हैं।

टीएमसी ने जीती थी 2019 की जंग

पश्चिम बंगाल में 2019 के लोकसभा इलेक्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटों पर विजयी का परचम लहराया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 18 सीटें जीती थी। वहीं, कांग्रेस को केवल दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। 2019 में बीजेपी ने 40.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 42 में से 18 संसदीय सीटों पर जीत हासिल की थी। टीएमसी 43.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 22 सीटें जीती थी। कांग्रेस पार्टी 5.7 फीसदी वोट शेयर के साथ दो सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।