Lok Sabha Election 2019: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार (11 अप्रैल, 2019) को आम चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन-पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र के चार सेट उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एम.मिश्रा के सामने दाखिल किए। केंद्रीय मंत्री के हलफनामे के अनुसार, 2013-14 के मुकाबले 2017-18 में उनकी कुल आय में लगभग 80 प्रतिशत का इजाफा हुआ। हलफनामे में उन्होंने 31 मार्च, 2018 तक की संपत्तियों का ही ब्यौरा दिया, जो बताता है कि उनके पास 21 लाख की ज्वैलरी, डेढ़ करोड़ रुपए का फ्लैट है। वहीं, पति समेत कुल संपत्ति 9.37 करोड़ रुपए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच साल पहले स्मृति के पास तकरीबन पांच लाख रुपए कैश में थे, जो कि बढ़कर मौजूदा समय में करीब छह लाख 24 हजार रुपए हो गए हैं। फिलहाल उनके बैंक खाते में 89 लाख 77 हजार 40 रुपए बैलेंस है। इतना ही नहीं, बॉन्ड, पोस्ट ऑफिस, गहने और बाकी संपत्तियों को मिला लें तो उनके पास अभी करीब चार करोड़ 71 लाख रुपए की चल-अचल संपत्तियां हैं।
पर्चा भरने से पहले, ईरानी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रोडशो भी किया था। उन्होंने इसके जरिए शक्ति प्रदर्शन किया। गौरीगंज के बूढनमाई मंदिर से शुरू हुए लगभग चार किलोमीटर लंबे रोडशो में लोगों की भारी भीड़ थी। रोड शो से पहले ईरानी ने पति जुबिन ईरानी के साथ पूजा अर्चना की थी।

केंद्रीय मंत्री के अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसी दिन रायबरेली संसदीय सीट से पर्चा भरा। आंकड़े बताते हैं कि 2013-14 की तुलना में 2017-18 में उनकी कुल आय में लगभग 45 फीसदी की गिरावट आई। सोनिया ने अपने पर्चे में 31 मार्च 2019 तक की संपत्तियों का ब्यौरा दिया। 2017-18 में उनकी आय 9 लाख 61 हजार 700 थी, जबकि पहले यह आंकड़ा 17 लाख 60 हजार 32 रुपए था।