Lok Sabha Election 2019: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के ये दोनों दिग्गज उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर वोट मांगते हैं। पर जब नाम लेने की बात आती है, तब वह उसका जिक्र तक नहीं करते। रविवार (14 अप्रैल, 2019) को उन्होंने मेंगलुरू में पत्रकारों से कहा, “मैं मेंगलुरू में हूं। मुझे लोगों ने यहां बताया कि नमो ने अपने भाषण में एनएच केस का जिक्र किया, पर मेरा नाम नहीं लिया।”
बकौल बीजेपी सांसद, “मुझे बताया गया- यही भारत है।” पीसी देखिए, जिसमें शुरुआत में वीवीपैट का जिक्र है। जेटली ने आज बुद्धू की डिग्री का दावा आदि भी किया…।” दरअसल, बीजेपी सांसद लंबे समय से मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को अपने दावों और आरोपों के जरिए घेरते रहे हैं।
कभी उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाए, जबकि किसी मौके पर वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी डिग्री को लेकर जुबानी प्रहार करते नजर आए। ताजा मामले को लेकर किया गया बीजेपी सांसद का ट्वीटः
दरअसल, केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी और कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया था। उसके बाद ही इन दोनों ही दिग्गजों की डिग्री से जुड़ा विवाद फिर ताजा हो गया था।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल केंद्रीय मंत्री की डिग्री को लेकर सवाल कर रहे थे। पूछ रहे थे कि वह तो येल यूनिवर्सिटी की डिग्री होने का दावा करती हैं, पर वह तो बीकॉम पास भी नहीं हैं। स्मृति के हलफनामे के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनकी शैक्षणिक योग्यता बीकॉम पार्ट-1 (दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से) है।
बीजेपी इस मुद्दे पर बैकफुट पर आती, उससे पहले बीजेपी सांसद ने ईरानी का बचाव किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- बुद्धू का कैंब्रिज सर्टिफिकेट बताता है कि उनका नाम राहुल विंसी है। उन्होंने एमफिल की पढ़ाई की है और वह नेशनल इकनॉमिक्स प्लानिंग एंड पॉलिसी में फेल हो गए थे। स्वामी ने इस ट्वीट के साथ एक सर्टिफिकेट भी पोस्ट किया था।