Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल के जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उम्मीदवार के पक्ष में रविवार (7 अप्रैल) को रैली की, लाइव डिबेट में तृणमूल के मंत्री ने उसी उम्मीदवार पर हाथ उठा दिया। मामला राज्य के कूचबिहार का है। यहां एक लाइव डिबेट के दौरान भाजपा उम्मीदवार निशीथ प्रमाणिक की किसी बात पर तृणमूल मंत्री भड़क गए और उन्होंने हाथ उठा दिया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने तृणमूल मंत्री को समझाने की कोशिश की। इस बीच डिबेट के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद तृणमूल समर्थक भाजपा और भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ जैसे नारे लगाने लगे। एक दूसरे के उपर कुर्सियां फेंकी जाने लगी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामले को शांत करवाया। पश्चिम बंगाल भाजपा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है।
TMC minister attacked Coochbehar BJP candidate Nishith Pramanik in live debate show. pic.twitter.com/t0eD7na4ZK
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) April 6, 2019
इस वीडियो ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर ‘चौकीदार राजा राम वर्मा’ ने लिखा, “यह बंगाल की सच्चाई है। सभी टीएमसी नेता और समर्थक गुंडे की तरह व्यवहार करते हैं। पहल यह काम सीपीएम करती थी और उससे पहले कांग्रेस। यह इन राजनीतिक पार्टियों का चरित्र है। अब मैं जो कुछ कहने जा रहा हूं, कई लोग उसे पसंद नहीं करेंगे। लेकिन सच्चाई यह है कि बंगाल में चुनाव के दौरान हमने काफी हिंसा देखी है। चुनाव के दौरान बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए अन्यथा भाजपा 5 सीट भी नहीं जीत सकती है। मैं यह मुद्दा यहां कई बार उठाया है लेकिन छोटे लोगों की बात कोई नहीं सुनता है। बंगाल में भाजपा का जनाधार स्थानीय नेताओं की वजह से नहीं बल्कि मोदी जी की वजह से बढ़ रहा है। मुझे विश्वास है कि यदि चुनाव के दौरान कुछ भी गलत होता है, भाजपा समर्थकों को स्थानीय नेताओं से किसी तरह की मदद नहीं मिलेगी। हमें टीएमसी के गुंडों और टीएमसी पुलिस के रहमोकरम पर छोड़ दिया जाएगा।”

वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘स्पीड ब्रेकर दीदी’’ ने कई केंद्रीय योजनाओं पर ब्रेक लगा दिया है और लोगों को देश के अन्य हिस्सों में उपलब्ध लाभ से वंचित रखा है। मोदी ने कूचबिहार की रास मेला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने राज्य में गुंडों को खुला छोड़ रखा है और लोगों की उम्मीदों को धराशायी कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘दीदी ने सारदा घोटाले, रोज वैली घोटाले और नारद घोटाले से पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि यह चौकीदार लूटे गए एक-एक पैसे का जवाब मांगेगा।’’ मोदी ने रैली के लिए सीमित जगह वाला परिसर मुहैया कराने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दीदी ने बड़ी संख्या में लोगों को रैली में भाग लेने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की। वह ऐसी बचकानी हरकतों से चुनाव जीतने की उम्मीद कैसे कर सकती हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ममता ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ जिस प्रकार गुस्सा दिखाया, उससे पता चलता है कि वह कितनी घबराई हुई हैं। दीदी बंगाल में अपना राजनीतिक आधार तेजी से खो रही हैं।’’ पश्चिम बंगाल में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की आयोग की घोषणा को लेकर बनर्जी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।
मोदी ने बनर्जी पर अपना वोट बैंक सुरक्षित रखने के लिए अवैध प्रवासियों का बचाव करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘दीदी ने घुसपैठ करने वालों को सुरक्षा देकर केंद्र को धोखा दिया। यह चौकीदार घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक लेकर आया, लेकिन दीदी अपने महामिलावटी साथियों के साथ मिलकर इन्हें लागू होने से रोक रही हैं।’’ मोदी ने देश के विकास संबंधी अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि देश में जल्द ही फोन कॉल्स नि:शुल्क हो जाएंगी और इंटरनेट शुल्क दुनिया में सबसे कम होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘हर गरीब का बैंक में खाता है और उसके पास डेबिट कार्ड है। महिलाओं को आसानी से गैस कनेक्शन मिल रहे हैं। मोदी सरकार ने उन चीजों को संभव बनाया है, जो कुछ साल पहले असंभव लगती थीं।’’ पश्चिम बंगाल में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। (भाषा इनपुट के साथ)

