Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि बहुत जल्द पार्टी राजधानी की सभी सात सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करेगी। बता दें कि शीला दीक्षित का बयान ऐसे समय आया है जब सीएम केजरीवाल और राहुल गांधी के बीच गठबंधन को लेकर ट्विटर पर बयानबाजी हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब दिल्ली में आप और कांग्रेस के के बीच गठबंधन नहीं होगा।
National Hindi News, 21 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, शीला दीक्षित शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति (डीपीसीसी) कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन पर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा, “पार्टी रविवार या उसके बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी” वहीं दूसरी ओर आप पहले ही दिल्ली में गठबंधन की संभावना से इंकार कर चुकी है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से गठबंधन की बातचीत पर ‘यू-टर्न लेने’ की बात कही। राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि कांग्रेस आप के लिए दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 4 सीटें देने को तैयार है। इसके कुछ ही मिनटों के भीतर केजरीवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी गठबंधन बनाने का जिक्र ही नहीं किया और कांग्रेस केवल अलग-अलग राज्यों में मोदी विरोधी वोटों को विभाजित कर रही है।