Lok Sabha Election 2019 से पहले एक चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हाजी सुभान ने पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ‘साहब’ कहकर संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए। हाजी सुभान का यह बयान किशनगंज में एक जनसभा के दौरान सामने आया। इस दौरान मंच पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

ये है हाजी सुभान का पूरा बयानः मसूद अजहर साहब को आतंकी घोषित करने के मामले में चीन ने वीटो लगाया और वो इंटरनेशनल आतंकियों की सूची में नहीं आया। चीन ने कहा कि वो आतंकी नहीं है। कोई बता सकता है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के खिलाफ एक शब्द भी बोला है? क्या उन्होंने हर साल भारत की तरफ से चीन को हो रही 50 हजार करोड़ रुपए की कमाई रोकने पर कोई बात की है? किसी भी नेता ने कहा क्या?’

National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर भी बोले सुभानः ‘सरदार पटेल की जो मूर्ति बनी वो चीन ने बनाई, उसमें जो साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए लगाए वो चीन ने दिए। इसलिए चीन के खिलाफ वो नहीं बोलेंगे। उसके (पाकिस्तान) खिलाफ बोल रहे हैं जिसमें कोई दम नहीं है। 22 करोड़ लोगों का हमारे यहां एक राज्य है उत्तर प्रदेश। वे पाकिस्तान के खिलाफ बोल रहे हैं। हिंदुस्तान को एक घंटा नहीं लगेगा पाकिस्तान को तबाह करने में, लेकिन हम पाकिस्तान की बात कर रहे हैं। अरे चीन हमारे सामने खड़ा है, चीन की बात करो।’

[bc_video video_id=”5825706026001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

 

उल्लेखनीय है कि आतंकियों को सम्मान देने को लेकर अब तक कांग्रेस के कई नेता निशाने पर आ चुके हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील शिंदे, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई नेता आतंकियों के लिए ‘साहब’ और ‘जी’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल को लेकर निशाने पर आ चुके हैं। इस सूची में अब आरजेडी नेता का भी नाम जुड़ गया।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019