Lok Sabha Election 2019: आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार (20 अप्रैल) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे में स्वयं को अति पिछड़ा बताने और ध्रुवीकरण करने की असफल कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, मुफ्त दवाई-पढ़ाई जैसे वादों का हिसाब देना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अररिया में एक जनसभा को संबोधित किया।

तेजस्वी ने किया ट्वीटः तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में कहा, ‘नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से इतने सहमे हुए हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी नहीं करते। पहले ट्रेन भर-भरकर दिल्ली में अधिकार मांगने भागते थे। अब तो दोनों जगह आपकी सरकार है। अब किसकी शर्म? यह तो मोदी जी का भी वादा था लेकिन वह भी इसका जिक्र नहीं करते।’ बिहार के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘नीतीश जी को मोदी का इतना डर है कि भाजपा के चलते अभी तक उन्होंने अपना घोषणा पत्र भी जारी नहीं किया है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को अति पिछड़े का बेटा बताएंगे, ध्रुवीकरण की असफल कोशिश कर रहे हैं। बिहार उनसे झूठ और जुमलों की उम्मीद कर रहा है।’

National Hindi News, 20 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

मोदी पर साधा निशानाः यादव ने कहा, ‘आशा है कि प्रधानमंत्री अपने वादों जैसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, दवाई-पढ़ाई मुफ्त का हिसाब भी देंगे।’ आरजेडी नेता ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री ने पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में उसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मुख्यमंत्री की मांग को ठुकराकर हड़काया था तब से वे भीगी बिल्ली बने हुए हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा, ‘कृपया किसी ऐसी परियोजना का नाम बताए जिसका बिहार में आपने स्वयं शिलान्यास और उद्घाटन किया हो? उन्होंने दावा किया कि जिस हाइवे के पास आज वे सभा करेंगे उसे यूपीए ने  बनाया था। यूपीए ने बिहार को 1 लाख 44 हजार करोड़ की परियोजनाएं दी थीं। वहीं उन्होंने केवल बयानबाजी की है।’

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019