National Hindi News, 20 April 2019 Updates: गुजरात के मंत्री ने राहुल गांधी पर दे डाला ऐसा बयान
हिंदी न्यूज़ लाइव, Hindi News , National Today News in Hindi Updates: हावड़ा से नई दिल्ली जा रही हावड़ा एक्सप्रेस देर रात पटरी से उतर गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Lok Sabha Election 2019: गुजरात के मंत्री गणपत वसावा ने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हों तो लगता है गुजरात का शेर खड़ा है। जब राहुल गांधी खड़े होते हैं तो लगता है कोई कुत्ते का बच्चा पूंछ हिला रहा है। अगर पाकिस्तान रोटी ऑफर करे वो वहां चले जाएंगे, चीन ने रोटी ऑफर की तो वो वहां भी चले जाएंगे।’
बीसीसीआई ओम्बुड्समैन ने क्रिकेटर केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को आदेश दिया कि वे ड्यूटी पर जान गंवाने वाले अर्धसैनिक बलों के 10 जवानों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए दें। साथ ही क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड को नेत्रहीनों के लिए खेल को प्रोत्साहित करने के लिए 10 लाख रुपए दें। उन्होंने यह राशि चार हफ्तों में जमा करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर उनकी मैच फीस में से पैसे काट लिए जाएंगे।
ओडिशा की पटकुरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए बीजेडी (बीजू जनता दल) के नेता बेद प्रकाश अग्रवाल का निधन हो गया। उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
Highlights
बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि लालू यादव से बेटे तेजस्वी को मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनको जहर देकर मारना चाहती है।
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बोलते हुए पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का अपमान किया है। चव्हाण ने आगे कहा कि पीएम मोदी को इस बयान के लिए माफी मांगना चाहिए। बता दें कि प्रज्ञा ने शहीद हेमंत करकरे को विवादित बयान दिया था।
कांग्रेस के पूर्व सांसद एस कृष्णा कुमार ने आज पार्टी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि मेरा काम अब मोदी के हाथों को और मजबूत करना हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता देश के लोगों ने मोदी जी को 5 नहीं 10 सालों के लिए बहुमंत दिया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान फिल्मी सितारों का राजनेताओं से मिलना और फिर चुनाव लड़ना कोई नई बात नहीं है। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे में बीजेपी प्रमुख अमित शाह और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मुलाकात हुई। हालांकि इन दोनों के बीच क्या बात हुई, ये नहीं पता चला लेकिन मुलाकात के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बीजेपी के टिकट पैर चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान वो आज (20 अप्रैल) अपना नामांकन करने पहुंचे तो लोगों की निगाहें उनपर ही टिक गई क्योंकि निरहुआ रिक्शे पर बैठकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। बता दें कि वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने मैदान में हैं।
राहुल गांधी के लिए वायनाड सीट पर प्रचार करने गईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'ज्यादा लोग नहीं जानते हैं लेकिन मेरी दादी इंदिरा गांधी फुटबॉल वर्ल्ड कप देखती थीं। 1982 में हम फाइनल देख रहे थे। मैंने पूछा आप किसके लिए चीयर कर रही हैं? तब वो कहती थीं भारत नहीं खेल रहा है इसलिए मैं इटली के लिए चीयर करूंगी। मेरा बेटा और राहुल जी फुटबॉल के बड़े फैन हैं।'
बिहार में राहुल गांधी ने कहा, 'ये जो व्यक्ति खुद को देश का चौकीदार कहता है, मगर असल में अनिल अंबानी का चौकीदार है। बिहार के युवा पूरे देश में देश की रक्षा करते हैं, ईमानदारी से, धूप, आंधी, तूफान में आधी रोटी खा कर। उन सबको एक चौकीदार ने बदनाम कर दिया।'
नई दिल्लीः रोज एवेन्यू सीबीआई कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी बिचौलिये को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने सुरेश मोहन गुप्ता की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
देश की राजधानी दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में शुमार करोल बाग के गफ्फार मार्केट में एक बिल्डिंग के तलघर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के 4 वाहन मौके पर पहुंचे। आग बुझाने का प्रयास जारी है। यह बाजार मोबाइल और एसेसरीज के लिए मशहूर है।
ओडिशा की पटकुरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए बीजेडी (बीजू जनता दल) के नेता बेद प्रकाश अग्रवाल का निधन हो गया। उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों पर सुनवाई जारी है। मीडिया में प्रकाशित खबरों के बाद यह सुनवाई की जा रही है। जस्टिस गोगोई पर उनकी एक जूनियर असिस्टेंट रह चुकी एक महिला ने आरोप लगाया है। जस्टिस गोगोई ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया और कहा, 'न्यायपालिका की स्वतंत्रता को बेहद गंभीर खतरा है। न्यायपालिका को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। आरोप लगाने वाली महिला के पीछे कई बड़ी ताकते हैं।'
विवादित बयान के चलते लगातार सुर्खियों में बने रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान ने अब कहा- मेरे साथ राष्ट्रद्रोही और आतंकी जैसा बर्ताव किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने खेरा कलां गांव में हुए मर्डर के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 16 अप्रैल को यहां एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। मामले की जांच जारी है।
नॉर्थ-सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने कहा, 'हावड़ा से दिल्ली अप लाइन को सुचारू होने में थोड़ा समय लगेगा। उम्मीद है 4 बजे तक इसके ठीक होने की उम्मीद है।' उल्लेखनीय है कि पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी होने से रेल यातायात बाधित हो गया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, 'एचडी देवेगौड़ा एक अच्छे और अनुभवी प्रशासक हैं। उनका राजनीतिक जीवन में लंबा अनुभव रहा है। मेरे हिसाब से वो सभी से बेहतर हैं। लेकिन अब वे प्रधानमंत्री बनने में दिलचस्पी नहीं रखते। उन्होंने पहले ही राहुल गांधी का नाम प्रोजेक्ट कर दिया है। वो राहुल गांधी को अच्छे प्रशासन के लिए सलाह देंगे।'
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हमीरपुर बीजेपी विधायक अशोक सिंह चंदेल समेत 10 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह सजा 22 साल पुराने हत्या के एक मामले में सुनाई गई है। इस वारदात में हमीरपुर में एक ही परिवार के पांच लोग मारे गए थे।