Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लोनार स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के आधिकारिक फोन नंबर से वॉट्सऐप पर लोगों को भाजपा के कार्यक्रम का बुलावा भेजे जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो मैसेज भेजे जाने के एक दिन बाद शनिवार (30 मार्च) को इस मामले में जांच का आदेश दिए गए हैं। दरअसल सवायजपुर निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक कुंवर माधवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया था। मामले की जांच हरपालपुर क्षेत्र के सर्कल ऑफिसर (सीओ) राकेश वशिष्ठ को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि एसएचओ विनोद कुमार शर्मा शुक्रवार (29 मार्च) को छुट्टी पर थे और स्टेशन से बाहर थे। उन्होंने एसएसआई योगेश कुमार के पास अपना आधिकारिक नंबर छोड़ा था। सीओ राकेश ने बताया कि योगेश ने एक वॉट्सऐप ग्रुप पर मैसेज साझा किया था। उस ग्रुप में लोनार पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी, अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पत्रकार शामिल हैं। इस नंबर से दो मैसेज शेयर किए गए थे।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या लिखा था मैसेज मेंः पहले मैसेज में निमंत्रण संबंधी जानकारी का पर्चा शेयर किया गया था। इस पर्चे में पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के फोटो लगे थे। दूसरे मैसेज में कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई थी। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह के कार्यालय ने सवायजपुर बाजार में शनिवार को भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के आयोजन की पुष्टि की। सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि एसएचओ शुक्रवार को अनुमति लेकर लखनऊ गए थे और उन्होंने एसएसआई योगेश कुमार को मैसेज साझा करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने बताया कि मैसेज भेजने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम में उचित सुरक्षा प्रदान करना था। इस मामले में जांच की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट सबमिट कर दी जाएगी।
[bc_video video_id=”6012990616001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
क्या कहा एसएसआई नेः एससएसआई ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद मैसेज को एक अलग वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजने वाला था।

