Lok Sabha Election 2019 में आखिरी चरण की वोटिंग से ठीक पहले हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस विपक्ष के नेताओं के निशाने पर है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा द्वारा शुक्रवार (17 मई) को गई की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ शो का आखिरी एपिसोड रेडियो के बजाए टीवी पर प्रसारित किया गया।
‘मीडिया को नहीं मिला सवाल करने का मौका’: यादव ने ट्विटर पर लिखा, ‘विकास पूछ रहा है कि क्या आपने प्रधान जी की पहली कॉन्फ्रेंस देखी? ऐसा लग रहा है कि ‘मन की बात’ शो का आखिरी एपिसोड रेडियो की बजाय टीवी पर प्रसारित कर दिया गया हो। मीडिया के लोगों को सवाल पूछने नहीं दिया गया और वहां खड़े सैनिक अनुशासन में चुपचाप खड़े रहे।’
National Hindi News, 18 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
‘अफसोस कि 5 साल मीडिया का सामना नहीं कर सके मोदी’: लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी के प्रमुख शरद यादव ने मोदी की पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस को ‘फेयरवल प्रेस कॉन्फ्रेंस’ बताया। उन्होंने लिखा, ‘यह बदकिस्मती वाली बात है कि पांच साल तक भाजपा के राज करने के दौरान प्रधानमंत्री मीडिया का सामना नहीं कर सके। यह सवाल सभी के दिमाग में हैं। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के पहले पीएम मोदी के हाव-भाव को देखकर लग रहा था कि वे हार मान चुके हैं और यह उनकी पार्टी और सरकार की तरफ से फेयरवेल भाषण था।’
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
उमर अब्दुल्ला ने दिया ये बयानः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘अमित शाह पत्रकारों के भेष में आए भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना नहीं भूले।’
‘मोदी ने नहीं दिया किसी सवाल का जवाब’: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश ने मोदी के हाव-भाव देखे। दुनिया ने देखा कि मोदी जी हार मान चुके हैं और उन्होंने भी उसी रूप में अपने आप को दिखाया। उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनसे कोई सवाल नहीं कर सकता।’
राहुल गांधी ने भी मोदी पर कसा तंजः पीएम मोदी के साथ-साथ राहुल गांधी की भी प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी। उन्होंने पहले प्रधानमंत्री मोदी पर कॉन्फ्रेंस के दौरान ही हमला बोला और बाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘बधाई हो मोदी जी। कमाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस! कॉन्फ्रेंस में दिखना आधी लड़ाई है। अगली बार शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने के लिए हामी भर सकते हैं। बहुत अच्छे!’ राहुल ने पीएम मोदी से विभिन्न मुद्दों पर बहस की अपील भी की।