National Hindi News, 18 May 2019 Updates: केजरीवाल बोले- ‘मुझे इंदिरा की तरह मारा जा सकता है’, पार्टी नेता ने कहा- दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं
हिंदी न्यूज़ लाइव, Hindi News , National Today News in Hindi Updates: मंदिर जाते वक्त उन्होंने गढ़वाली पोशाक पहन रखी थी। इस दौरान उनकी कमर में भगवा गमछा भी था। इसके बाद जब वे साधना के लिए गुफा की तरफ गए तो उनके हाथ में सतरंगी छाता भी था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘इंदिरा गांधी की तरह हत्या’ वाले बयान पर पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज की भी प्रतिक्रिया आई है। भारद्वाज ने कहा, ‘मुख्यमंत्री बनने के बाद उन पर पुलिस की मौजूदगी में कम से कम छह बार हमले हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है।’
Lok Sabha Election 2019 से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे। पहले उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और रुद्राभिषेक में शिरकत की। मंदिर जाते वक्त उन्होंने गढ़वाली पोशाक पहन रखी थी। इस दौरान उनकी कमर में भगवा गमछा भी था। इसके बाद जब वे साधना के लिए गुफा की तरफ गए तो उनके हाथ में सतरंगी छाता भी था। शनिवार (18 मई) की रात वे केदारनाथ में ही बिताएंगे। इसके बाद रविवार (19 मई) की सुबह वे बद्रीनाथ जाएंगे।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर हो गया। इस ऑपरेशन में कुल तीन आतंकी ढेर हुए हैं। इसके साथ ही हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया। यह एनकाउंटर शनिवार (18 मई) रात करीब 2.19 बजे शुरू हुआ था।
Highlights
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने अपने वकील के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 मई को पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में उनके खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए मानहानि का नोटिस भेजा है।
कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने लाल चंदन तस्करों के बड़े गिरोह को भंडाफोड़ किया है। एएनआई के मुताबिक पुलिस ने 4 टन वजन के लाल चंदन को जब्त किया है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही रही है।
Himachal Pradesh: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर में बारिश की संभावना जताई है। शिमला में हल्की-फुल्की बारिश लगातार जारी है। देखें शिमला की तस्वीर...
केजरीवाल के बयान पर दिल्ली पुलिस की भी प्रतिक्रिया आई है। पुलिस ने कहा, 'मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हमारे जवान अपने काम के प्रति समर्पित हैं। हम सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को सुरक्षा दे रहे हैं।'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'इंदिरा गांधी की तरह हत्या' वाले बयान पर पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज की भी प्रतिक्रिया आई है। भारद्वाज ने कहा, 'मुख्यमंत्री बनने के बाद उन पर पुलिस की मौजूदगी में कम से कम छह बार हमले हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है।'
पुलवामा एनकाउंटर में ढेर आतंकियों की पहचान शौकत डार, इरफान वॉर और मुजफ्फर शेख के रूप में हुई। इनका संबंध आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से हुई थी। इनके खिलाफ आतंक के कई मुकदमे दर्ज थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में शंकराचार्य समाधि स्थल और सरस्वती घाट समेत कई जगहों पर चल रहे कामों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री को केदारपुरी प्रोटेक्शन वॉल और तीर्थ पुरोहित हाउसिंग फैसिलिटी के संदर्भ में भी संक्षिप्त जानकारी दी गई।
Jammu and Kashmir: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच सोपोर के हथलंगू में मुठभेड़ होने की खबर मिली है। फिलहाल इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है। बता दें कि शनिवार (18 मई) को ही पुलवामा के अवंतीपुरा में भी एनकाउंटर हुआ था, जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए थे।
नेवी चीफ की नियुक्ति को चुनौती देने वाली वाइस एडमिरल बिमल वर्मा की याचिका को रक्षा मंत्रालय ने खारिज किया।
Lok Sabha Election 2019 से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे। पहले उन्होंने मंदिर में दर्शन किए और रुद्राभिषेक में शिरकत की। मंदिर जाते वक्त उन्होंने गढ़वाली पोशाक पहन रखी थी। इस दौरान उनकी कमर में भगवा गमछा भी था। इसके बाद जब वे साधना के लिए गुफा की तरफ गए तो उनके हाथ में सतरंगी छाता भी था।
Ballabhgarh: 18 साल की एक लड़की अपने ही घर में मृत पाई गई। घटना शुक्रवार (17 मई) की बताई जा रही है। पुलिस ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि लड़की को अज्ञात शख्स ने मार दिया है, जब हम मौके पर पहुंचे तो उसका शव खून से सना हुआ था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में जांच जारी है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी उत्पल कुमार के साथ पुनर्विकास परियोजनाओं को लेकर बातचीत की।
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर हो गया। इस ऑपरेशन में कुल तीन आतंकी ढेर हुए हैं। इसके साथ ही हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया। यह एनकाउंटर शनिवार (18 मई) रात करीब 2.19 बजे शुरू हुआ था। घटना पुलवामा के अवंतीपुरा स्थित पंजगाम की है। एनकाउंटर में0 सुरक्षा बलों में सीआरपीएफ की 130 बटालियन, 55 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान भी शामिल रहे।
Gujarat: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर में प्रार्थना की। वे इस बार गांधीनगर सीट से लालकृष्ण आडवाणी की जगह चुनाव लड़े थे।
वीडियोः दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में चल रही पुनरुद्धार परियोजनाओं की भी समीक्षा की।
आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए शुक्रवार (17 मई) को ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज कर दिया है। यह प्रतियोगिता 30 मई से इंग्लैंड शुरू होने जा रही है। इसे 'स्टैंड बाय' नाम दिया गया है।
New Delhi: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं। इसके बाद वे मायावती और अखिलेश से भी मुलाकात करेंगे।
Odisha: ओडिशा के मल्कानगिरि में माओवादियों ने पंचायत भवन में धमाका कर दिया। इससे तिमुरपल्ली के पंचायत भवन को खासा नुकसान पहुंचा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (18 मई) को केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कमर भगवा गमछा लपेट रखा है। वे मंदिर में दर्शन के बाद केदारनाथ की गुफा में ध्यान भी करेंगे। शनिवार की रात वे केदारनाथ में ही बिताएंगे। इसके बाद रविवार (19 मई) की सुबह वे बद्रीनाथ जाएंगे।
J&K: संगेट से पटनीटॉप के लिए अगले महीने केबल कार सर्विस लॉन्च कर दी जाएगी। प्रोजेक्ट के प्रमुख डॉक्टर वकार यूसुफ ने कहा, 'अप्रैल 2017 में यहां रोप-वे पर काम शुरू हुआ था, यह अब अंतिम दौर में है। इस प्रोजेक्ट के लिए एक भी पेड़ नहीं काटा गया है। पूरी तकनीक फ्रांस से आयात की गई है।'
Lucknow-Agra expressway पर यात्री बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा उन्नाव में हुआ।
UP Police Recruitment Exam 2013 में पास हुए आवेदकों ने अब तक नियुक्ति नहीं होने के विरोध में प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि इस संबंध में राज्य के गृह सचिव, मुख्यमंत्री और यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के महानिदेशक से भी मिल चुके हैं। उनका कहना है, 'राष्ट्रपति को भी पत्र भेज चुके हैं। ऐसे में अब सुसाइड करने के सिवाय कोई चारा नहीं है।'
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू शनिवार (18 मई) को लखनऊ जाएंगे। वहां वे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। वोटिंग के अंतिम चरण में हो रही यह मुलाकात चुनाव बाद गठबंधन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है।
Prayagraj: शनिवार (18 मई) की सुबह बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रयागराज में गंगा किनारे श्रद्धालुओं का तांता लग गया। श्रद्धालु इस दिन यहां पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने आते हैं।