Lok Sabha Election 2019: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्‍व से नाराज गिरिराज सिंह बुधवार (27 मार्च) शाम पटना पहुंच गए। उन्‍होंने फेसबुक के जरिए यह जानकारी दी। उनके एफबी पोस्‍ट पर समर्थक उन्‍हें बेगूसराय से लड़ने की सलाह देने लगे। साथ में जीत का दिलासा भी। उन्हीं में से कुछ समर्थकों ने उन्‍हें शेर कह कर उनका उत्‍साह बढ़ाया।

लोगों ने केंद्रीय मंत्री के पोस्ट के कमेंट्स में लिखा, “आपको हराने वाला कोई नहीं है। जाइए, लड़िए और जीतिए।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि आपका स्वागत है दद्दा। आप आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं।

बता दें कि गिरिराज नवादा से सांसद हैं, लेकिन उन्‍हें बेगूसराय से टिकट दिया गया है। इस वजह से उन्‍होंने खुले तौर पर नाराजगी जताई थी और कहा था- मैं आहत हूं, जब तक पार्टी मुझे संतुष्‍ट नहीं करती, तब तक मुझे शांति नहीं मिलेगी। माना जाता है कि कोई चारा नहीं देख वह बेगूसराय से लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं।

बेगूसराय से भाकपा की ओर से कन्‍हैया कुमार उम्‍मीदवार हैं, जो पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। वह पैसा और समर्थन जुटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। क्राउडफंडिंंग के जरिए 28 घंटे में उन्‍हें 28 लाख रुपए मिलने की भी खबर है।

केंद्रीय मंत्री के फेसबुक पोस्ट पर लोगों ने ऐसे-ऐसे कमेंट्स किए।

इससे पहले, बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने दोपहर को कहा था कि गिरिराज बेगूसराय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘‘गिरिराज बिहार के बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उनकी सारी बातों को मैंने सुना है और संगठन उनकी सभी समस्याओं का समाधान निकालेगा।’’

शाह बोले, ‘‘मैं चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाए देता हूं।’’ मंगलवार को गिरिराज ने कहा था कि प्रदेश नेतृत्व अगर मुझे विश्वास में ले लेता तो मुझे कोई परेशानी नहीं होती, इसने मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है।

नवादा सीट राजग में सीटों के बंटवारे के तहत लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में चली गई है। वहीं, बेगूसराय सीट पर गिरिराज का मुकाबला भाकपा के कन्हैया कुमार और राजद के तनवीर हसन से है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019