Lok Sabha Election 2019: बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरक्षण के मुद्दे पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। मायावती ने बुधवार (24 अप्रैल) को इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘पीएम मोदी द्वारा आरक्षण पर भी देश को गुमराह करने का प्रयास जारी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा।’ मायावती ने कहा कि यह वास्तव में मोदी की एक और जुमलेबाजी है, क्योंकि कांग्रेस की तरह इनके शासनकाल में भी एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह से निष्क्रिय और निष्प्रभावी बना दिया गया है।
पहले हिसाब-किताब दें मोदीः मायावती ने सवाल किया, ‘इसके अलावा दलितों, आदिवासियों और ओबीसी वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षित लाखों पदों को नहीं भरकर इन उपेक्षित वर्गों के लोगों का हक मारने का काम बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार क्यों किया जा रहा है?’ उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पहले इसका भी हिसाब-किताब दें।’
National Hindi News, 24 April 2019 LIVE Updates: जानें दिन-भर के अपडेट्स
मोदी ने देश के साथ की वादाखिलाफीः बसपा (बहुजन समाजवादी पार्टी) की प्रमुख मायावती ने रविवार (21 अप्रैल) को भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,’ श्री नरेंद्र मोदी यूपी में घूम-घूमकर कह रहे हैं कि यूपी ने उन्हें देश का पीएम बनाया है, जो सही है लेकिन उन्होंने यूपी की 22 करोड़ जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात क्यों किया? यूपी अगर उन्हें पीएम बना सकता है तो उन्हें उस पद से हटा भी सकता है, जिसकी पूरी तैयारी दिखाई पड़ती है।’
यही नहीं इसके बाद एक और ट्वीट में मायावती ने लिखा, ‘पीएम श्री मोदी ने अपने मन की बात सुनकर मनमानी की व स्वार्थ के लिए अपनी जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया, किन्तु बीएसपी-सपा-आरएलडी ने जनता के मन की बात सुनी, समझी और उसका सम्मान करके व्यापक जनहित व देशहित हेतु आपस में गठबंधन किया जिससे जनता में उमंग पर बीजेपी की बौखलाहट स्पष्ट है।’
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019
(एजेंसी इनपुट के साथ)
