Election 2019 Updates: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए बुधवार को 21 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें सुशील कुमार शिंदे, श्रीप्रकाश जायसवाल, राज बब्बर, प्रिया दत्त और संजय सिंह सरीखे बड़े नाम शामिल हैं। पार्टी ने उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची में उत्तर प्रदेश की 16 और महाराष्ट्र की पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले ही 11 उम्मीदवार घोषित किए थे। इस तरह कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कुल 27 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर मुरादाबाद से उम्मीदवार होंगे। पिछली बार वह गाजियाबाद से लड़े थे जहां उन्हें भाजपा उम्मीदवार वीके सिंह के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर से चुनाव लड़ेंगे जो उनकी पारंपरिक सीट मानी जाती है। हालांकि 2014 के चुनाव में वह भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी से हार गए थे। गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह को कांग्रेस ने सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल वह राज्यसभा सदस्य हैं। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं सांसद सावित्री बाई फुले को उनकी सीट बहराइच से ही कांग्रेस ने टिकट दिया है। उन्होंने कुछ महीने भाजपा छोड़ी थी।
उत्तर प्रदेश में खीरी से जफर अली नकवी, नगीना से ओमवती देवी जाटव, सीतापुर से कैसर जहां, मिसरिख से मंजरी राही, मोहनलालगंज से रमाशंकर भार्गव, प्रतापगढ़ से रत्ना सिंह, फतेहपुर से राकेश सचान, संत कबीर नगर से परवेज खान, बांसगांव से कुश सौरभ, लालगंज से पंकज मोहन सोनकर, मिर्जापुर से ललितेश पति त्रिपाठी और रॉबर्ट्सगंज से भगवती प्रसाद चौधरी को टिकट दिया गया है।
उम्मीदवारों के नाम की पूरी लिस्ट
कांग्रेस ने महाराष्ट्र के सोलापुर संसदीय क्षेत्र से पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले को नागपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्तमान सांसद हैं।
मशहूर फिल्म अभिनेता सुनील दत्त की पुत्री एवं पूर्व सांसद प्रिया दत्त को मुंबई उत्तर-मध्य से टिकट दिया गया है। दअरसल, प्रिया दत्त ने पहले चुनाव लड़ने से मना किया था, लेकिन हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर वह चुनावी समर में फिर से उतरने के लिए तैयार हुईं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को मुंबई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे तो गढ़चिरौली- चिमूर से नामदेव दल्लूजी उसेंदी को उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन तय हो गया। राज्य की कुल 28 सीटों में से 20 पर कांग्रेस और 8 पर जेडीए चुनाव लड़ेगी।
आम चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन की सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। बुधवार को सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में बैठक हुई। इस बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी सहित अनेक नेता मौजूद रहे। हालांकि, बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। संभावना जताई जा रही है कि 17 मार्च को सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इसमें उत्तर प्रदेश की 16 और महाराष्ट्र की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी की ओर से जारी सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, श्रीप्रकाश जायसवाल तथा मिलिंद देवड़ा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व सांसद प्रिया दत्त, संजय सिंह और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के नाम शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन तय हो गया। राज्य की कुल 28 सीटों में से 20 पर कांग्रेस और 8 पर जेडीए चुनाव लड़ेगी।
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में महागठबंधन की सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। बुधवार को सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में बैठक हुई। इस बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी सहित अनेक नेता मौजूद रहे। हालांकि, बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। संभावना जताई जा रही है कि 17 मार्च को सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है।
तेलंगाना के कार्यवाहक अध्यक्ष के टी रामाराव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भ्रमित व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनका राजनीतिक करियर समाप्त होने के कगार पर है तथा आगामी चुनाव के बाद वह गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति की आंध्र की राजनीति में कोई भूमिका नहीं है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव जल्द ही पड़ोसी राज्य के लोगों से आने वाले चुनावों में ''होशियारी'' से विकल्प चुनने की अपील करेंगे। आंध्र प्रदेश में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे।
आम चुनाव की घोषणा होते ही राजनेताओं द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली के भाजपा नेता विजेंद्रर गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के खानदान को लेकर तंज किया। उन्होंने कहा, "केजरीवाल जी आपकी ओछी हरकतों से और झूठ और फरेब की राजनीति से पता चलता है कि आप किस खानदान से हैं।" इस पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जो कहना है, मुझे कहिए, मेरे खानदान को गाली मत दीजिए। मुझे अग्रवाल होने पर गर्व है।" यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "अमित शाह पूरी गुंडागर्दी पर उतरा हुआ है। अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस हमारे कॉल सेंटर बंद करने की धमकी दे रही है। लाखों जिंदा लोगों के वोट काट दिए गए। हमने उन लोगों के वोट बनवाये। इसमें कौन सा गुनाह है। और पकड़ना है तो हमें पकड़ो, कॉल सेंटर को धमकी क्यों दे रहे हो?" यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, ''आपकी पांच साल से सरकार है। आपने अब तक जांच क्यों नहीं की? सारी जांच एजेंसियां उनके पास हैं तो फिर 2019 में आरोप लगाने के लिए इंतजार क्यों कर रहे थे?'' उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि उनकी बातों में कोई दम नहीं है। स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए सुरजेवाला ने कहा, "किसी अयोग्य और अशिक्षित व्यक्ति के मंत्री बनने पर यही सब होता है।'''' दरअसल, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने हरियाणा में जमीन खरीद के एक मामले का हवाला देते हुए कहा कि एचएल पाहवा नाम के एक शख्स के यहां प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की रेड में उसके पास से राहुल गांधी के साथ लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं।
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि बदले की भावना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सन्तुलन खो बैठे हैं और बिना सिर-पैर के आरोप लगा रहे हैं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी सवाल किया कि पांच वर्षों से मोदी सरकार ने जांच क्यों नहीं कराई? सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ''हार नजदीक देखकर मोदी जी लड़खड़ा रहे हैं , भटका भी रहे हैं। लेकिन 2019 में भी वह तीन प्रान्तों की तरह हारने वाले हैं। मुझे लगता है कि राहुल गांधी से नफरत और बदले की आग में मोदी जी और स्मृति ईरानी जी इतने अंधे हो गए हैं कि वो सन्तुलन खो बैठे हैं और रोजाना बेसिर-पैर के आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस पर फैमिली पैकेज भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि 70 सालों में संस्थागत भ्रष्टाचार कांग्रेस की देन रहा है और पिछले 24 घंटों में समाचार माध्यमों से सामने आए तथ्य दर्शाते हैं कि कैसे गांधी-वाड्रा परिवार ने पारिवारिक भ्रष्टाचार को परिभाषित किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में रक्षा से संबंधित सौदे और पेट्रोलियम संबंधित सौदे में संजय भंडारी और सी सी थंपी के तार जुड़े हैं।
भाजपा-शिवसेना गठबंधन 24 मार्च से महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेगा। गठबंधन दल से जुड़े एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक सूत्र के अनुसार चुनाव प्रचार की अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिये मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और उनके मंत्रियों ने मंगलवार रात शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की। भाजपा के एक नेता ने बताया, ‘‘प्रदेश-स्तर के नेता 24 मार्च को कोल्हापुर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे।’’
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के लोगों को ‘‘ठगने’’ और चुनाव के समय किए गए वादों को पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए उसके घोषणापत्र और वादों के एक प्रतीकात्मक ढेर को जलाया। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करने के बारे में भाजपा के ‘छलावे’ के खिलाफ उसका घोषणापत्र जलाने के आप के कार्यक्रम के पहले यह प्रदर्शन हुआ है। अरविंद केजरीवाल सरकार पर पलटवार करते हुए गोयल ने कहा, ‘‘सत्ता में आने के पहले आप की ओर से दिल्ली के लोगों से किये गए 70 वादों की नाकामी और इन अपूर्ण वादों के पुलिंदे को जलाया है।’’
भारतीय जनता पार्टी के नेता ने बुधवार (13 मार्च) को नई दिल्ली में चुनाव आयोग के पास पहुंचे। आयोग से मुलाकात के बाद भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "हमने यह मांग की है कि पश्चिम बंगाल को अति-संवेदनशील राज्य घोषित किया जाए। वहां के सभी पोलिंग बूथों पर सेंट्रेल फोर्स की तैनाती की जाए। हमने चुनाव आयोग को अवगत कराया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर बंगाल का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है। हाल ही में राज्य में हुए स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव में 100 लोग मारे गए।"
सोशल नेटर्विकंग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट करने के लिये चुनाव आयोग ने दिल्ली के भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने उन्हें तस्वीर हटाने का निर्देश दिया है और बृहस्पतिवार तक इस बारे में उन्हें जवाब देने को कहा है। लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होने वाले हैं और यह 19 मई तक चलेगा। दिल्ली में मतदान 12 मई को होगा।
राकांपा नेता शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव में भले ही सबसे बड़े दल के रूप में उभर जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा कार्यकाल मिलने की संभावना नहीं है। पवार ने यह भी कहा कि वह 14 और 15 मार्च को दिल्ली में देश भर के कुछ क्षेत्रीय दलों से मिलेंगे, जहां महागठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राकांपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे के फार्मूले को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा की जाएगी। पवार ने दोहराया कि उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है क्योंकि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए रास्ता बनाना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि अब रुकने का वक्त आ गया है। 78 वर्षीय पवार ने कहा कि चूंकि उनके परिवार के दो सदस्य यह चुनाव लड़ने जा रहे हैं, ऐसे में, ‘‘किसी को पीछे हटना ही होगा।’’
संसदीय चुनावों में कांग्रेस के आयामों पर भरोसा जताते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि पार्टी इन चुनावों को लेकर उत्साहित है जो इस बात से पता चलता है कि उसने सीडब्ल्यूसी की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह क्षेत्र अहमदाबाद को चुना। पंजाब कांग्रेस के उम्मीदवारों पर एक सवाल के जवाब में अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगली बैठक इस सप्ताह के अंत में दिल्ली में हो सकती है। राज्य में पार्टी के स्टार प्रचारकों के बारे में उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पार्टी के लिए अहम प्रचारकों के नाम पर फैसला लेने की जिम्मेदारी कांग्रेस हाई कमान की है।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने यहां कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उम्मीदवारी के लिए कभी सूची में नहीं थे जैसा उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं।’’ पंजाब की पार्टी प्रभारी आशा कुमार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ सिंह ने रविवार को नयी दिल्ली में मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी और कुछ खबरों के अनुसार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री से अमृतसर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया। कुछ खबरों में कहा गया कि मनमोहन सिंह अपनी उम्र के कारण चुनाव लड़ना नहीं चाहते।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लोकसभा चुनावों में मनमोहन सिंह को अमृतसर से प्रत्याशी बनाने की रिपोर्टों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि वह कभी इस सूची में नहीं थे। उन्होंने राज्य में चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) या किसी अन्य पार्टी के साथ किसी तरह की गठबंधन की बातचीत को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को पंजाब में किसी गठबंधन की जरुरत नहीं है और ना ही वह इस के बारे में किसी पार्टी के साथ चर्चा कर रही है।’’
आगामी लोकसभा चुनावों में भी बासपा ''हाई टेक प्रचार प्रसार'' से दूर रहेगी और पार्टी पुराने परंपरागत तरीके अपनाकर ही चुनाव मैदान में उतरेगी। बसपा का प्रचार पुराने परंपरागत तरीके से ही होगा जिसमें अधिक से अधिक स्थानों पर पार्टी प्रमुख मायावती की जनसभाएं आयोजित करना और कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव, बूथ-बूथ जाकर जनसंपर्क अभियान करना शामिल हैं।
इसका मतलब यह कि बसपा के प्रचार प्रसार में न तो बड़े बड़े एलईडी लगेंगे, न हाईटक रथ और न ही कोई आईटी सेल सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार की जंग में विरोधी पार्टियों से दो-दो हाथ करेंगी।
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू ने मंगलवार को बताया कि पंजाब में कुल 507 मतदाताओं ने नामांकन सूची में तीसरे लिंग (थर्ड जेंडर) के तौर पर अपना नाम पंजीकृत कराया है। राजू ने बताया, ‘‘मतदाता सूची में उनका (ट्रांसजेंडर का) नाम शामिल करने के लिये एक विशेष अभियान शुरू कर डेरों और अन्य जगहों पर पहुंचा गया, जहां वे (ट्रांसजेंडर) रहा करते हैं।’’
पंजाब निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की गई सूची में चुनावी उम्मीदवारों को बर्फी 200 रुपये प्रति किलो, बिस्कुट 150 रुपये प्रति किलो, एक ब्रेड पकौड़ा दस रुपये का, एक सैंडविच 15 रुपये और जलेबी 140 रुपये प्रति किलो समेत खाने पीने की विभिन्न चीजों की कीमतें शामिल हैं। ग्रामीण और शहरी इलाकों में किराये के कार्यालयों के लिए मासिक किराया क्रमश: 5,000 रुपये और 10,000 रुपये तय किया गया है। चुनाव समिति ने बैनरों और पोस्टरों के लिए कपड़े तथा कागजों जैसी चुनाव संबंधित सामग्री के दाम भी तय कर दिए हैं।
पंजाब निर्वाचन कार्यालय ने कहा कि अगर कोई चुनाव प्रत्याशी अपने समर्थकों को चाय का एक कप और एक समोसा देते हैं तो इसकी कीमत कम से कम 18 रुपये होनी चाहिए। चुनाव खर्च निगरानी प्रक्रिया के तौर पर राज्य निर्वाचन समिति ने चाय (प्रति कप आठ रुपये) और समोसा (एक 10 रुपये का) समेत 171 चीजों और सेवाओं के लिए कीमतों को मंजूरी दे दी ताकि राजनीतिक दल या उनके उम्मीदवार अपने चुनावी खर्च का बिल देते हुए कम कीमतों का हवाला ना दें।