Lok Sabha Election 2019: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार (24 मार्च) को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में ‘ गलती से’ कांग्रेस जीत गई तो पाकिस्तान में दिवाली मनाई जाएगी। उन्होंने यह बात मेहसाणा में भारतीय जनता पार्टी की ‘विजय संकल्प’ रैली के दौरान कही। मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा, ‘‘हालांकि ऐसा होने वाला नहीं है, लेकिन 23 मई को आम चुनाव का परिणाम घोषित होगा। यदि गलती से कांग्रेस जीत जाती है तो पाकिस्तान में दीवाली मनाई जाएगी, क्योंकि वे (कांग्रेस) उससे जुड़े हुए हैं। देश की जनता 23 मई को नरेंद्र भाई मोदी की जीत सुनिश्चित करेगी, जिसके बाद पाकिस्तान में शोक मनाया जायेगा।’’

बालाकोट हवाई हमले पर सबूत मांगने पर कसा तंजः बीजेपी नेता ने कांग्रेस लीडर सैम पित्रोदा द्वारा बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की शरणस्थली है। इसके बावजूद राहुल गांधी के शिक्षक सैम पित्रोदा कहते हैं कि पांच-सात युवकों (जिन्होंने पुलवामा हमला किया) के लिए पाकिस्तान को दोष देना गलत है। कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।’’

National Hindi News Today Live: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

रूपाणी ने कांग्रेस पर लगाया सैन्य बलों का अपमान करने का आरोपः मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर सैन्य बलों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी दल आखिरकार सैन्य बलों के प्रमुखों द्वारा बालाकोट हवाई हमले के बाद कहे गए शब्दों को नकार कर किसका समर्थन करना चाहते हैं? कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति कर रही है। साथ ही, अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा दे रही है।’’

मोदी ‘राम राज्य’ की ओर बढ़ रहे तो विपक्षी हो रहे एकजुटः विजय रूपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह गुजरात के बेटे हैं, जो राष्ट्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘जब नरेंद्र भाई मोदी भारत को ‘राम राज्य’ बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तो विपक्षी दल उनके खिलाफ एकजु़ट हो गए हैं। कांग्रेस, कम्युनिस्ट, आतंकवादी, नक्सली , ममता, मायावती, अखिलेश, चंद्रबाबू नायडू आदि सभी स्वार्थी लोग उनके खिलाफ एकजुट हो गए हैं।’’