Lok Sabha Eleciton 2019 की जंग जैसे-जैसे अंतिम दौर की तरफ बढ़ रही है जुबानी हमले तेज हो रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बच्चों के एक समूह के बीच खड़ी हैं। बच्चे ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगा रहे थे और प्रियंका खुश होकर उनका उत्साह बढ़ा रही थीं। अचानक बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया। बच्चों के मुंह से अचानक ऐसे शब्द सुनकर प्रियंका भी चौंक गईं, बच्चों की बात सुनकर उन्होंने मुंह पर हाथ रख लिया। हालांकि उन्होंने तुरंत बच्चों से वो नारा नहीं लगाने की अपील की और साथ ही यह भी कहा कि ये वाला अच्छा नहीं है।
सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरूः यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वीडियो कहां का है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस-बीजेपी के समर्थक सोशल मीडिया पर भी भिड़ गए हैं। कई लोगों ने बच्चों के मुंह से ऐसे शब्दों के निकलने को गलत बताकर इस घटना की आलोचना की है। जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में आपत्तिजनक शब्द होने के चलते इसे प्रसारित नहीं किया जा रहा है।
National Hindi News, 30 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
वीडियो पर ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रियाएंः रियल हिस्ट्री पिक नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ‘अभी तो इनकी उम्र भी नहीं हुई वोट देने की, लेकिन बच्चे भी चौकीदार की हरकत जानते हैं।’ मनु लकी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।’ शाहिद बाबू ने लिखा, ‘बच्चों से गलतियां हो जाती हैं।’ वीरेषा बलिगरा ने लिखा, ‘मुझे प्रियंका के लिए बुरा लग रहा है।’
अपने संसदीय क्षेत्र की पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि ‘चौकीदार चोर है’ पर इन दिनों सियासी गलियारों में जमकर बवाल चल रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे समय से अपनी रैलियों में ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगवा रहे हैं। वहीं बीजेपी ने इसके जवाब में ‘मैं भी चौकीदार’ से ही अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की याचिका के बाद हाल ही में यह मामला कोर्ट में भी गया था, जिसके बाद राहुल गांधी खेद प्रकट किया था और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोर्ट के फैसले का गलत संदर्भ में प्रचार करने का भी आरोप लगाया था।