Lok Sabha Election 2019: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो चुके क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अबदुल्ला को निशाने पर लिया है। अलग प्रधानमंत्री की मांग वाले उनके बयान पर कड़ा जवाब देते हुए गौती ने कहा है कि एनसी नेता को पाकिस्तान का पासपोर्ट हासिल कर लेना चाहिए।
सोमवार (एक अप्रैल, 2019) को उन्होंने अबदुल्ला को टैग करते हुए ट्वीट किया, “अगर वह कश्मीर के लिए अलग पीएम चाहते हैं, तब मैं भी समुद्र पर चलना चाहता हूं। अगर वह वहां के लिए अलग पीएम चाहते हैं, तब मैं सुअरों को उड़ते देखना चाहता हूं। अलग पीएम के बजाय उन्हें स्ट्रॉन्ग कॉफी और अच्छी नींद की जरूरत है। अगर उन्हें अभी भी मेरी बात समझ में नहीं आई, तब वह पाकिस्तान का हरा पासपोर्ट ले सकते हैं।”
हालांकि, इस पर अबदुल्ला ने मंगलवार (दो अप्रैल) पलटवार भी किया। कहा कि आप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर ही ट्वीट करें तो अच्छा होगा। ट्वीट में अबदुल्ला बोले, “गौतम, मैंने कभी बहुत क्रिकेट नहीं खेला, क्योंकि मुझे पता था कि मैं उसमें अच्छा नहीं हूं। आप कश्मीर के बारे में अधिक नहीं जानते हैं। आप जिस चीज के बारे में जानते हैं, उसी के बारे में लिखें या बोलें। आप आईपीएल पर ही ट्वीट करें।”

गंभीर, 22 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि वह दिल्ली से आम चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अबदुल्ला के वार पर फिर पलटवार किया और एक अन्य ट्वीट में लिखा- आप क्रिकेट में कमजोर हैं, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। पर अगर आपने निःस्वार्थ शासन के बारे में सुना हो तो आप समझेंगे कि कश्मीरी और हमारा देश अच्छे से शासित किया जा सकता है। बहरहाल, इतिहास हमेशा तर्कयुक्त रहा है, लेकिन हालात हमेशा विषय आधारित रहे हैं। बेहतर होगा कि आप अपने चश्मे पर जमी धूल साफ कर लें।
क्या है पूरा मामला?: कश्मीर के बंदीपोरा में सोमवार को एक रैली में अबदुल्ला ने यह बयान दिया था, जिस पर राजनीति तेज है। उन्होंने कहा था कि बाकी राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर भारत में शामिल नहीं हुआ था। कश्मीर तब सशर्त भारत का हिस्सा बना था। बकौल एनसी नेता, “अपनी पहचान बरकरार रखने के लिए…हमने कहा कि हमारी अपनी पहचान होगी। अपना खुद का संविधान और झंडा होगा। एक जमाने में, हमारे खुद के सदर-ए-रियासत और पीएम हुआ करते थे, जिन्हें हटा दिया गया। इंशा-अल्लाह, हम उन्हें भी दोबारा पा लेंगे।”