कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के लिए वोटिंग में 15 दिन का वक्त बाकी है। लेकिन उसके पहले बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी (BJP) के नेता कर्नाटक में डेरा डाले हुए हैं और चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कर्नाटक के बेलगावी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की तारीफ की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

आरक्षण को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया। हाल ही में कर्नाटक में मुस्लिमों को मिले रहे 4 फीसदी आरक्षण को खत्म किया गया है। रक्षा मंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देकर भारत के संविधान की अवमानन की। 1975 में मनमाने तरीके से संविधान में संशोधन कर आपातकाल लगाकर लाखों की संख्या में लोगों को जेल में डाल दिया। भाजपा कभी ऐसा पाप नहीं कर सकती चाहे सत्ता मिले या न मिले।”

भ्रष्टाचार को लेकर भी राजनाथ सिंह ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आज भ्रष्टाचार खुद अटैक में है। बड़े-बड़े नेता जेल जा रहे हैं। जब भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि जानबूझकर बदले की भावना के साथ पीएम मोदी कार्यवाही कर रहे हैं। यह सरकार सभी भ्रष्टाचारी नेताओं के खिलाफ जांच करेगी, भले ही वे कितने बड़े क्यों ना हो?”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “हमारी सरकार आने के बाद पिछले 9 सालों में 1 लाख 10 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। जबकि यूपीए के शासनकाल में 10 साल में केवल 5000 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी। अब आप बताइए कैसे भ्रष्टाचार रुकेगा? यूपीए के समय हालत ऐसी थी कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता फोन कर देता था और बैंक वाले पैसा दे देते थे।”

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़े यात्रा को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कुछ नौजवान नेता हैं जो भारत जोड़ने की बात करते हैं और यात्रा निकालते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या भारत टूट गया है? 1947 में जब भारत का बंटवारा हुआ था तब आप ही लोग थे, हम लोग नहीं थे। इतना सड़क पर वह दौड़े हैं, कुछ मिला क्या?”