कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई 2023 को होने वाले मतदान से पहले तमाम राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। इस बीच रविवार (7 मई) को कर्नाटक के मंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को गारंटी दे रहे हैं उनकी गारंटी कौन लेगा?
राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा- हिमंता बिस्वा सरमा
हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलुरु में कहा, “कर्नाटक में राहुल गांधी लोगों को गारंटी दे रहे हैं, मेरा सवाल है कि राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा? सोनिया गांधी पिछले 20 साल से अकेले राहुल गांधी को खड़ा करने की लड़ाई लड़ रही हैं, अब यह व्यक्ति कैसे आकर कर्नाटक के लोगों को गारंटी दे सकता है?”
असम के CM ने आगे कहा, “जब PFI पर प्रतिबंध लगाया गया तो कई दलों ने इसकी निंदा की लेकिन कांग्रेस अपने धर्मनिरपेक्षता के चलते निंदा नहीं कर पाई तो उन्होंने इसकी बजरंग दल से बराबरी की। कर्नाटक में जब सिद्धारमैया की सरकार थी तब उन्होंने PFI के खिलाफ मामले वापस लिए और उन्हें जेल से रिहा किया।”
iइससे पहले हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा था कि अब हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड भी बनाना है। असम सीएम ने कहा था, ”मुस्लिम बेटियों को हमें डॉक्टर इंजीनियर बनाना है, बच्चा पैदा करने वाली मशीन नहीं बनाना है। इसीलिए कर्नाटक बीजेपी ने बोला है कि कर्नाटक में इस बार सरकार आने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए काम किया जाएगा।”
टीपू सुल्तान के परिवार से आते हैं डी के शिवकुमार- हिमंता बिस्वा सरमा
हिमंता बिस्वा सरमा ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी के शिवकुमार को कहा था कि वह टीपू सुल्तान के परिवार से आते हैं। उन्होने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो कर्नाटक PFI की घाटी बन जाएगा। कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा था, “कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार टीपू सुल्तान के वशंज हैं, यह टीपू सुल्तान के परिवार के लोग हैं।”
असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि सिद्धारमैया जी कहते हैं कि टीपू सुल्तान की जयंती मनाना है, टीपू सुल्तान की जयंती मनाना है तो पाकिस्तान में मनाओ, बांग्लादेश में मनाओ, भारत में यह करने का तुम्हारा कोई अधिकार नहीं है।