AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सोनिया गांधी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबंधित उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगी।

जगदीश शेट्टार लिए सोनिया गांधी के प्रचार करने पर ओवैसी का हमला

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार लिए सोनिया गांधी के प्रचार करने पर असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है। एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा कि सोनिया गांधी से इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वह एक आरएसएस के आदमी के लिए प्रचार करेंगी।

हुबली में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि सोनिया गांधी आज हुबली में हैं, राहुल गांधी आज हुबली में हैं। शेट्टार के लिए प्रचार करने सोनिया गांधी आई हैं जो कि RSS से निकले और आज भी आरएसएस में हैं।

मुझे कांग्रेसियों के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं- असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “मैं गुनहगार हूं क्योंकि मैं तुम्हारे हक के लिए लड़ता हूं। मेरी आवाज को गोलियां भी खत्म नहीं कर पाएंगी। तुम ऐसे मुकाबला करोगे मोदी से। मैडम सोनिया गांधी मुझे आपसे उम्मीद नहीं थी कि आप आरएसएस के आदमी के लिए प्रचार करने आएंगी। विचारधारा की लड़ाई में कांग्रेस नाकाम है और इल्जाम मुझ पर लगाया जाता है। कांग्रेस का मामला है कि जो भाजपा से निकल गया उसे सेक्युलर घोषित कर देते हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों में मुझे तुम्हारे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

हुबली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा सीट से लड़ रहे जगदीश शेट्टार

AIMIM चीफ ने सवाल किया कि यही आपका सेक्युलिरज्म है? क्या आप इस तरह से मोदी से लड़ेंगे? विपक्षी पार्टियां ओवैसी पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाती हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझ पर जोकर, नौकर इस तरह के आरोप लगाए गए। लेकिन शर्म की बात है कि कांग्रेस वैचारिक लड़ाई में पूरी तरह से फेल हो गई। कांग्रेस ने शेट्टार को हुबली-धारवाड़ से मैदान पर उतारा है। ये उनकी पुश्तैनी सीट है। यहीं से वो बीजेपी के टिकट से चुनाव जीते थे।

जगदीश शेट्टार ने 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए टिकट से इनकार किए जाने के बाद बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। वह कांग्रेस के टिकट पर हुबली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।