कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार (13 मई) को 36 केंद्रों पर मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस की बढ़त को देखते हुए AICC कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है।
यह PM मोदी और अमित शाह की हार- संजय राउत
इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है तो यह PM मोदी और अमित शाह की हार है। उन्होंने कहा, “अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली को मैदान में उतारा लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई। कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा।”
लोग भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे- सिद्धारमैया
वहीं, नतीजों के बाद कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि सभी परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे उसमें सुधार करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे।
कर्नाटक में जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, “कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। हमने कैंपेन के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 130 सीटें मिलेंगी। यह एक बड़ी जीत है। कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे। वे भाजपा सरकार से तंग आ चुके थे।”
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने जीत के बाद कहा, “मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है। मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था।”