Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है। राज्य की कुल 224 विधानसभा सीट में से कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती सामने आ रही है। वो है कांग्रेस किस नेता को मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित करती है। कांग्रेस की तरफ से दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। पहला नाम है कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और दूसरा नाम है राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार। ऐसे में दोनों में से किसी एक को चुनना कांग्रेस के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं है। ऐसे कांग्रेस बहुत ही फूंक-फूंककर कदम रख रही है।

राज्य में नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए कांग्रेस ने रविवार (14 मई, 2023) का विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि आज शाम 6 बजे के करीब बेंगलुरु के होटल शंग्री-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का जो भी परिणाम निकलेगा। उसको केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखा जाएगा।

15 मई को है डीके शिवकुमार का जन्मदिन

कर्नाटक में पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु में सिद्धारमैया के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें ‘कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री’ बताया। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगाए हैं। जिसमें डीके शिवकुमार को राज्य का “सीएम” घोषित करने की मांग की गई। जिसमें शिवकुमार को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई है। 15 मई को डीके शिवकुमार का जन्मदिन है। उनका जन्म 15 मई 1962 को हुआ था, सोमवार को वह 61 साल के हो जाएंगे।

पोस्टर लगने के बाद कांग्रेस नेता का बयान आया सामने

सिद्धारमैया और डी. के. शिवकुमार के समर्थकों द्वार पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा, ‘हमारी आज शाम 6 बजे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी। जिसमें AICC के अध्यक्ष और महासचिव राय लेंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। हर पार्टी में किसी न किसी की कुछ महत्वाकांक्षाएं होंती हैं, लेकिन सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री होगा जिसका चुनाव हमारे विधायक और हाई कमान करेगा।’

मुख्यमंत्री के लिए सिद्धारमैया हो सकते हैं पहली पसंद

कांग्रेस को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी शनिवार रात मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को लेकर कोई हल नहीं निकल सका। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया की छवि जन नेता वाली है, इसलिए मुख्यमंत्री के रूप में पहली पसंद वह हो सकते हैं। दूसरी तरफ शिवकुमार जो कि वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं, उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा डिप्टी सीएम के रूप में एमबी पाटिल (लिंगायत) और पूर्व डिप्टी सीएम परमेश्वर (दलित) का नाम भी चर्चा में है। कांग्रेस दल की बैठक में पार्टी की तरफ से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता के नाम का सुझाव लेंगे।

डीके शिवकुमार ने क्या कहा-

कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, ‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जो मैंने वादा किया था, वो मैंने निभा दिया। मैं अखंड कर्नाटक की जनता से उनके पैरों में पड़कर आशीर्वाद मांगता हूं और उन्हें समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लोगों ने हमपर विश्वास किया और वोट दिया। मैं नहीं भूल सकता, जब सोनिया गांधी मुझसे मिलने के लिए जेल आई थीं। मैं भरोसा दिखाने के लिए गांधी परिवार और सिद्धारमैया समेत सभी पार्टी नेताओं का धन्यवाद करता हूं।’