कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। मुख्यमंत्री के लिए कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धरमैया के नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है। सोमवार (15 मई, 2023) को दोनों नेता पार्टी हाईकमान से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नाटक के नए सीएम का ऐलान आज हो सकता है। इस बीच डीके शिवकुमार आज विधायकों से मिलने पहुंचे हैं।

13 मई को विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही कांग्रेस ने अपने विधायकों को एक होटल में भेज दिया था। बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में विधायकों को रखा गया है। आज सुबह डीके शिवकुमार विधायकों से मिलने होटल पहुंचे हैं। सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दो चेहरे सामने हैं। दोनों में से किसके नाम पर मुहर लगे, इसका फैसला करने के लिए तीन पर्यवेक्षक कर्नाटक भेजे गए। रविवार (14 मई, 2023) को विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जो फैसला होगा वही सबको मंजूर होगा। अब विधायक दल का नेता चुनने की जिम्मेदारी खड़गे पर आ गई है।

रविवार को एक निजी होटल में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया, जो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। इस बैठक में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक भी शामिल हुए। इससे पहले, कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, सिद्धरमैया और शिवकुमार के साथ बैठक की। बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया, “कांग्रेस विधायक दल सर्वसम्मति से प्रस्ताव करता है कि कांग्रेस अध्यक्ष को पार्टी विधायक दल का नया नेता नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया जाता है।” आज तीनों पर्यवेक्षक भी दिल्ली लौट रहे हैं।

अब गेंद कांग्रेस अध्यक्ष के पाले में है। दोनों वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार, मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर सोमवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं। उनकी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खड़गे से मुलाकात करने की संभावना है। खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।