कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार (2 मई, 2023) को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें राज्य के लिए फ्री बिजली समेत कई महत्वकांक्षी योजनाओं के साथ बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर सख्त एक्शन लेने का वादा किया गया है। इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर कई वार किए। अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ने भी पार्टी को निशाने पर लिया है और तंज कसते हुए कहा उन्होंने पुराने वादे तो पूरे किए नहीं। देखते हैं क्या होता है, चुनाव से पहले तो सभी वादे करते हैं। इस दौरान, उन्होंने एक कहावत कही कि नाच ना जाने आंगन टेढ़ा, कांग्रेस का हाल ये है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुछ पत्रकारों ने कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उनसे सवाल किए। इस पर ओवैसी ने कहा, “जब बाबरी मस्जिद को गिराया गया था तो इसके बाद कांग्रेस ने प्रस्ताव दिया कि हम दोबारा मस्जिद बनाएंगे। जब कांग्रेस की सरकार थी तो उनका रिजॉल्यूशन था कि हम बाबरी मस्जिद को फिर से वहीं बनाएंगे, लेकिन क्या हुआ फिर अब? कांग्रेस पार्टी बोल रही है। देखिए चुनाव से पहले तो बहुत बातें बोलते हैं उसके बाद क्या होता है आप देख लो। दूसरी बात, ये बैन करेंगे या नहीं करेंगे। भाई शेट्टर साहब को आपने पार्टी में लिया। जिंदगी उनकी आरएसएस से शुरू हुई। वह बीजेपी के फाउंडर्स में से हैं। वह कांग्रेस में चले गए। ये क्या है आपका? ये मुझे नहीं मालूम। देखेंगे क्या होता है चुनाव के बाद।”

वहीं, मीडिया ने उनसे सवाल किया कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने मुस्लिम वोट बांटने के लिए ओवैसी को कर्नाटक में बुलाया है। इसके जवाब में AIMIM चीफ ने तंज कसते हुए कहा कि हां मैंने ही राहुल गांधी को हराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का एक ही सांसद आया ना। उनके विधायक भाग गए भाजपा में मेरे घर में खाना खाकर गए थे। मैंने बोला उनको जाने को। ये बकवास है। पूरे कर्नाटक में हम 2 सीट पर लड़ रहे हैं और 1 पर सपोर्ट कर रहे हैं। लड़ो ना कौन रोक रहा है आपको। उर्दू में एक कहावत है- नाच ना जाने आंगन टेढा। तो उनका मामला ऐसा है।”