मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अगले महीने वोटिंग होगी। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। कांग्रेस ने दो दिन पहले ही 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। वहीं सूची जारी होने के बाद जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला, उन्होंने विरोध दर्ज कराया है। इसी प्रकार से शिवपुरी जिले की कोलारस सीट से वीरेंद्र रघुवंशी टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी जगह पर पार्टी ने दूसरे नेता को टिकट दे दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इसके बाद वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सामने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कमलनाथ ने ऐसी टिप्पणी कर दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो के अनुसार कमलनाथ वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कह रहे हैं।

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस वीडियो में कमलनाथ के सामने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद है और वह वीरेंद्र रघुवंशी को उम्मीदवार न बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इसी दौरान कमलनाथ कह रहे हैं कि आप लोग जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ें। हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन इस मामले को भाजपा ने लपक लिया और उसने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

बीजेपी ने ली चुटकी

वायरल वीडियो पर चुटकी लेते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…यह हैं कपटनाथ, किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता; कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती।”

वहीं बीजेपी के एमपी मीडिया विभाग के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा, “अरे कमलनाथ आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गये। खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं, जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है। वैसे शिवपुरी से आए वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह आप और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा।”