Lok Sabha Election 2019: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की रैलियां जारी हैं। ऐसे में सोमवार (22 अप्रैल) को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी पहुंचे। राहुल ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए न सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया बल्कि साथ ही साथ मीडिया की स्वत्रंता पर भी निशाना साधा।
क्या बोले राहुल गांधी: राहुल गांधी ने कहा- अब आप नया नारा सुनिए, चौकीदार.. चोर है, चौकीदार चोर है..। अच्छा यह बात सुनकर प्रेस वाले हंस रहे हैं। यह देखो हंसी आ रही है इनको। हां, मैं समझता हूं.. अच्छा चलो मैं बताता हूं कि इनको हंसी क्यों आ रही है। इनको हंसी इसलिए आ रही है, क्योंकि अगर इन्होंने अपने मन की बात कर दी तो इनको दो डंडे पड़ेंगे। नरेंद्र मोदी जी मारेंगे। लेकिन इनको दिनभर नरेंद्र मोदी के मन की बात दिनभर दिखानी पड़ती है। लेकिन घबराइए मत, 2019 लोक सभा चुनाव के बाद आपका जो दिल होगा वो लिखना। हमारे खिलाफ भी थोड़ा लिखना हो लिख लेना।’
#WATCH Rahul Gandhi in Amethi: Press wale has rahe hain kyunki inhone agar apne 'mann ki baat' kardi to inko do dande padenge, Narendra Modi ji maarenge……..ghabraiye mat 2019 ke chunaav ke baad aapko jo likhna ho likhna, humare khilaaf bhi likhna hoga likh lena. pic.twitter.com/PxQOl7jTYB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 22, 2019
अनिल अंबानी के नाम से पीएम मोदी पर हमला: राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर अंबानी और नीरव मोदी के नाम से हमला किया। राहुल ने कहा- नोटबंदी के दौरान नरेंद्र मोदी ने मेहनती और ईमानदार लोगों की जेब से पैसा छीन लिया। अनिल अंबानी, नीरव मोदी जैसे लोग बैंक की कतारों में नहीं थे, आम जनता थी।
National Hindi News, 22 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें दिन भर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर
अमेठी से किया वादा: अमेठी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा- ‘मेरा इरादा अमेठी को शिक्षा केंद्र बनाने का है। इसी इरादे से हमने एफडीडीआई, राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की।’
मोदी ने नौकरियों का झूठा वादा किया: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर रोजगार के मुद्दे को लेकर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया, लेकिन सच्चाई यह है कि इस सरकार में हर 24 घंटे में 27,000 युवा नौकरी खोते हैं। हम 22 लाख सरकारी नौकरियों को भरने के साथ पंचायत स्तर पर 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। जब भाजपा के नेता आकर अपने भाषणों में झूठ बोले तो उनसे पूछना कि उनकी सरकार ने अनिल अंबानी को ₹30,000 करोड़ क्यों दिए और बदले में अनिल अंबानी ने उनके लिए क्या किया?