Indian Air Force Aerial Strike के बाद जहां भारत-पाक संबंधों में बढ़े तनाव के बावजूद इस मामले को सियासी नफा-नुकसान की तराजु में तौला जा रहा है। कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के बयान बाद जहां कांग्रेस ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया है। वीके सिंह ने येदियुरप्पा की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मेरा विचार अलग है। हमारी सरकार ने देश और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई की है न कि ज्यादा सीटें जीतने के लिए। हम एक देश के रूप में खड़े हैं।’ उन्होंने अपने बयान में अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का भी जिक्र किया और साथ में उसका यू-ट्यूब लिंक भी शेयर किया।

क्या था येदियुरप्पा का बयानः पूर्व कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा ने कहा था, ‘दिन-ब-दिन हवाएं बीजेपी के पक्ष में तेजी से बह रही है। पाकिस्तान की पनाह में पनप रहे आतंकी ठिकानों को वहां घुसकर नष्ट करने की कार्रवाई का परिणाम मोदी लहर के रूप में देखने को मिलेगा। इसका नतीजा लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। देश का युवा उत्साहित है और यह उत्साह हमें कर्नाटक में 22 लोकसभा सीटें जीतने में मदद करेगा।’ उल्लेखनीय है कि फिलहाल राज्य में 16 सीटें बीजेपी, 10 कांग्रेस और दो जनता दल सेक्युलर के पास हैं।

येदियुरप्पा ने दी थी सफाईः बयान पर विवाद के बाद येदियुरप्पा ने कहा, ‘मेरे बात को गलत संदर्भ में लिया गया। मैंने कहा था कि हालात बीजेपी के पक्ष में है। यह बात में पिछले दो महीनों से कह रहा हूं। यह पहली बार नहीं है जब मैंने कर्नाटक में मोदी जी के नेतृत्व में कम से कम 22 सीटें जीतने का भरोसा जाहिर किया है।’

 

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कर्नाटक विधानसभा में सरकार गिराने के आरोपों को लेकर भी येदियुरप्पा निशाने पर आए थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए दावा किया था कि येदियुरप्पा ने कर्नाटक में सरकार गिराने के लिए विधानसभा स्पीकर और करीब 18 विधायकों को मिलाकर 250 करोड़ रुपए का लालच दिया है। इसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी निशाने पर लिया था।