पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद नतीजे घोषित होने से पहले एग्जिट पोल्स के अनुमान सामने आए हैं। इन एग्जिट पोल्स के मुताबिक, गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। दोनों ही पार्टियां बहुमत मिलने से कुछ सीट ही दूर नजर आ रही हैं। इस बीच, मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंंबरम ने गोवा में भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए दूसरे दलों से गठबंधन करने के संकेत दिए हैं।
पी. चिदंबरम ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, “मैं सीधे तौर पर नहीं, लेकिन हमारी पार्टी के गोवा के नेता अन्य पार्टियों के नेताओं के संपर्क में हैं।” दरअसल, चिदंबरम से पूछा गया था कि क्या वह टीएमसी और आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी अपने घर की ‘दोगुनी रखवाली’ कर रही है और इस बार इसे ‘चोरी’ नहीं होने देगी।
इससे पहले, चिदंबरम ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को ‘दलबदल करने वालों की पार्टी’ करार देते हुए उनके साथ जाने से इनकार कर दिया था। चुनावी नतीजों के घोषित होने के पहले, पी. चिदंबरम गोवा पहुंचे हुए हैं। एग्जिट पोल ने गोवा में त्रिशंकु विधानसभा और भाजपा के साथ कांटे की लड़ाई का अनुमान जताया है, जिसके बाद कांग्रेस हरकत में आ गई है।
इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस अपने नेताओं को घेराबंदी करने वाले विधायकों के पास ले जा रही है और अपने उम्मीदवारों को उत्तरी गोवा के एक रिसॉर्ट में ले जा रही है। बता दें कि गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था, चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
एग्जिट पोल ने ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को तीन सीटों का अनुमान जताया है। ऐसी स्थिति में टीएमसी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी के हाथ कुछ आता नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन जाहिर तौर पर कांग्रेस पिछली बार के नतीजे को देखते हुए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है।