भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी पर निशाना साधा है और गुजरात में बिहारियों पर हमले के लिए जिग्नेश मेवानी को जिम्मेदार ठहरा दिया। जिस पर जिग्नेश मेवानी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और गिरिराज सिंह के खिलाफ केस करने की धमकी दी है। बता दें कि जिग्नेश मेवानी इन दिनों बिहार के बेगूसराय में हैं। जिग्नेश यहां सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं, जो कि गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार को गिरिराज सिंह ने मेवानी पर हमला बोलते हुए अपने एक बयान में कहा था कि “जिग्नेश मेवानी यहां बेगूसराय में क्या कर रहे हैं? वह तो गुजरात में बिहारियों पर हमले की घटनाओं में शामिल थे, जिससे बिहार के लोगों को गुजरात से पलायन करना पड़ा।”

अब गिरिराज सिंह के इस बयान पर जिग्नेश मेवानी ने पलटवार किया है और गिरिराज सिंह के खिलाफ उनके इस बयान के लिए केस करने की धमकी दी है। पीटीआई के साथ बातचीत में जिग्नेश मेवानी ने कहा कि मैं गिरिराज सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराऊंगा। वह ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं, जब गुजरात में इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के लिए खुद उनकी ही सरकार जिम्मेदार थी। मेवानी ने कहा कि बिहारियों पर हमले की घटनाओं पर गुजरात की रुपाणी सरकार और पीएम मोदी की चुप्पी की वह खुलेतौर पर आलोचना कर चुके हैं।

[bc_video video_id=”6019959300001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गुजरात से निर्दलीय सांसद और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने बताया कि वह तो आरएसएस समर्थित गुंडो से बिहार और यूपी के लोगों की रक्षा करने में जुटे थे। हार्दिक पटेल ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर यूपी बिहार के लोगों की मदद करने के लिए एक मुहिम चलायी थी और हमने भी उस मुहिम का समर्थन किया था। मेवानी ने कहा कि बीते साल अक्टूबर में जब वह बिहार में सीपीआई की एक रैली में शामिल होने के लिए पटना आए थे, तब भी उन्होंने गुजरात के लोगों की तरफ से उन घटनाओं के लिए माफी मांगी थी।

गिरिराज सिंह को भाजपा ने इस बार नवादा के बजाए बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के इस फैसले के प्रति गिरिराज सिंह सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जता चुके हैं। हालांकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद गिरिराज सिंह मान गए और शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचकर उन्होंने चुनाव प्रचार शुरु कर  दिया।