Lok Sabha General Election 2019 India: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्लुल्ला द्वारा घाटी के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को तीखा पलटवार किया। उन्होंने सुचेत्रगढ़ में कहा कि जो इस सूबे के लंबे समय तक सीएम रहे, वे अलग पीएम की मांग कर रहे हैं। अगर घाटी के लिए कोई अलग पीएम की मांग करेगा, तब हमारे पास धारा 370 और 35ए खत्म करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचता।
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के घोषणापत्र को ‘‘जुमलों का नया संग्रह’’ बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह में नोटबंदी के कारण बताने तथा किसानों को बर्बादी की तरफ धकेलने के पीछे की वजहों को बताने का साहस नहीं है।
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को 2014 में उनकी पार्टी की तरफ से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के वादे की याद दिलाते हुए कहा कि मौजूदा घोषणापत्र में इसका उल्लेख नहीं है जिसका मतलब है कि मोदी झूठ बोल रहे हैं और लोगों के लिए उन पर विश्वास करना और मुश्किल बना रहे हैं।
आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ ‘‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’’ की नीति जारी रखने का वादा करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भाजपा किसी को भी जम्मू-कश्मीर के युवकों के भविष्य से खेलने की अनुमति नहीं देगी। भाजपा नेता ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को लेकर नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि कुछ नेता अलग-अलग मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं लेकिन भाजपा ऐसी चीजों को लंबे समय तक जारी नहीं रहने देगी।
मंत्री ने सुरक्षा बलों के काफिले की सुरक्षित आवाजाही के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हफ्ते में दो बार नागरिकों की खातिर यातायात रोकने के निर्णय को वापस लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने पाकिस्तान के अंदर 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मिशन को आतंकवादी शिविरों के सफाये के लिए चलाया गया था जिसमें पाकिस्तान की सेना या वहां के किसी नागरिक पर हमला नहीं किया गया।
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे लोकसभा चुनावों के लिए वीवीपैट पर्चियों के ईवीएम से मिलान को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र से बढ़ाकर पांच केन्द्र में किया जाए। शीर्ष अदालत ने कहा कि इससे चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता बढ़ेगी।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि वीवीपैट मशीन के बिना क्रम जांच से आधिकारिक परिणामों की घोषणा में कुछ घंटे देरी हो सकती है। हालांकि, इस तरह की व्यवस्था से यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि वोट सही तरीके से दर्ज हुए हैं या नहीं। किसी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल पहली बार किया जा रहा है। हालांकि, कुछ लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में इनका इस्तेमाल हो चुका है।
गोवा की दो लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव के लिए दो महिलाओं समेत 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में दो लोकसभा सीटें- उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा हैं। इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में 11,35,810 मतदाता हैं। सोमवार नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी लेकिन जिन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, उनमें से किसी ने भी अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली।
ऐसे दोनों लोकसभा सीटों पर छह छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। फिलहाल दोनों सीटें भाजपा के पास हैं। भाजपा ने अपने वर्तमान सांसदों श्रीपाद नाईक (उत्तरी गोवा) और नरेंद्र सवाईकार (दक्षिणी गोवा) को फिर उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेसी नेता कीर्ति आजाद बिहार की दरभंगा सीट से इस बार आम चुनाव लड़ना चाहते थे। पर पार्टी ने उन्हें झारखंड की धनबाद सीट से टिकट दिया। कांग्रेस ने उनके अलावा कालीचरण मुंडा को खूंटी से टिकट दिया है। बता दें कि कीर्ति आजाद की सीट पर इससे पहले पेंच फंस गया था। कांग्रेस उन्हें दरभंगा से न उतारने पर अड़ी थी, जबकि वह वहीं से चुनाव लड़ना चाहते थे।
कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रूप में एक कड़े प्रतिद्वंदी का सामना कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के लिये नैनीताल सीट को भाजपा के कब्जे में बरकरार रख पाना एक मुश्किल चुनौती साबित हो सकता है। इस सीट से भट्ट पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। यहां चुनाव प्रेक्षकों का मानना है कि रावत के राजनीतिक कद और अनुभव के मुकाबले भट्ट अपेक्षाकृत नये हैं। हालांकि, नैनीताल से वर्तमान भाजपा सांसद भगत सिंह कोश्यारी द्वारा भट्ट के लिये धुआंधार प्रचार और नरेंद्र मोदी फैक्टर उनके पक्ष में परिणाम ला सकता है।
वर्ष 2014 में प्रचंड मोदी लहर में कोश्यारी ने कांग्रेस से यह सीट छीनी थी। लेकिन इस बार उनके चुनाव लड़ने की अनिच्छा जाहिर करने के बाद भाजपा ने इस सीट से भट्ट को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, चुनाव लडने से पीछे हटने के बावजूद कोश्यारी भट्ट के लिये जबरदस्त तरीके से चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य जफरयाब जिलानी ने सोमवार को बीजेपी भाजपा के संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता और राम मंदिर के मुद्दे को शामिल करने पर तंज कसा। ''भाषा'' से उन्होंने कहा- भाजपा ने अपने आका संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को यह दिखाने के लिए कि वह हिन्दुत्व के मुद्दे पर कायम है, समान नागरिक संहिता और मंदिर मुद्दे को घोषणापत्र में शामिल किया है। पर सच्चाई यह है यह महज चुनावी जुमले से ज्यादा कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की मौजूदा भाजपा सरकार ने वर्ष 2017 में खुद विधि आयोग को देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की सम्भावनाओं का आकलन करने को कहा था। आयोग ने पड़ताल के बाद सरकार को सौंपी गयी रिपोर्ट में कहा था कि देश में फिलहाल 10-15 साल तक ऐसी कोई संहिता लागू नहीं की जा सकती। इसके बावजूद भाजपा आखिर किस तरह इस मुद्दे को अपने घोषणापत्र में शामिल कर रही है।
दिल्ली निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने सोमवार को बताया कि आदर्श आचार संहिता तोड़ने के मामले में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और अन्य के खिलाफ आज की तारीख तक 129 प्राथमिकी और रोजÞनामचा (डीडी) प्रविष्टि दर्ज की गयी हैं।
राजनीतिक पार्टियों के खर्चे पर निगाह रखने के लिए गठित दिल्ली निर्वाचन कार्यालय की सांख्यिकी निगरानी टीम ने 1.28 करोड़ रुपये नकद और 162.86 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। दिल्ली के सीईओ ने पत्रकारों को बताया, ‘‘ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 129 प्राथमिकियां या डीडी प्रविष्टियां दर्ज की गई हैं।’’
दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार को एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि निर्वाचन आयोग को यह निर्देश दिया जाए कि वह जम्मू कश्मीर के राजनीतिज्ञ फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को उनके कथित ‘‘देशद्रोही’’ बयानों की वजह से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से रोके।
एक वकील द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि तीन नेताओं द्वारा दिये गए ‘‘देशद्रोही और सांप्रदायिक बयान’’ संविधान के खिलाफ हैं और अदालत या निर्वाचन आयोग को लोकसभा में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध या शर्त लगानी चाहिए। यह याचिका अभी सुनवाई के लिये आनी है।
तीनों नेता जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। याचिका में चुनाव आयोग, भारत सरकार, दिल्ली पुलिस, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला, उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को पक्षकार बनाया गया है।
अधिवक्ता संजीव कुमार ने याचिका में इन नेताओं के खिलाफ राष्ट्रद्रोह, नफरत फैलाने, भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम समेत विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज करने की भी मांग की।
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दिग्विजय चौटाला ने सोमवार को स्पष्ट किया कि जेजेपी भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा को छोड़कर किसी से भी गठबंधन कर सकती है। बवानीखेड़ा हल्के के दौरे पर आये चौटाला ने भाजपा के घोषणापत्र को काठ की हांडी करार दिया। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढती।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले की घोषणाओं को तो दरकिनार कर दिया है और अब एक और सफेद कागज लेकर जनता को बरगलाने का काम कर रही है। चौटाला ने कहा कि जनता भाजपा के झूठे राष्ट्रवाद को पहचान चुकी है और इस बार चुनावों में जनता भाजपा को कड़ा सबक सिखाएगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि भाजपा का चुनावी घोषणापत्र केवल और केवल (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी पर ही केंद्रित है। गहलोत ने ट्वीट किया कि जहां कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में देश की जनता और उनके मुद्दों को केंद्र में रखा वहीं भाजपा ने अपने घोषणापत्र में केवल मोदी को ही रेखांकित किया है।
गहलोत ने कहा, ‘‘उनका वादा केवल मोदी है। उनका दावा केवल मोदी के सत्ता में लौटने का है और उनका दृष्टिकोण केवल मोदी शासन को आगे भी बनाए रखना है। इसके अलावा इस घोषणा पत्र में सब काल्पनिक है।’’ बता दें कि भाजपा ने अपना चुनाव घोषणापत्र ''संकल्प पत्र'' सोमवार को नयी दिल्ली में जारी किया।
भाजपा के चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह ने देश के मुस्लिम समाज पर निशाना साधते हुए उन्हें देशद्रोही और आतंकवादी स्वभाव का करार दिया और कहा कि भाजपा केंद्र में फिर से सत्ता में आयी तो देश तोड़ने की नीयत रखने वालों को हमेशा के लिए तोड़ दिया जायेगा। बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायटटक ने रविवार को दूबेछपरा गांव में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुस्लिम लीग को ''वायरस'' बताये जाने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह तल्ख बयान दिया।
उन्होंने मुस्लिम समाज का जिक्र करते हुए कहा कि ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और वीर अब्दुल हमीद सरीखे कुछ अच्छे लोगों को छोड़ दें तो इस समाज के ज्यादातर लोग राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी स्वभाव के हैं। मोदी और योगी के युग में यह वायरस पनपने वाले नही हैं। सिंह ने यह भी कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की फिर सरकार बनी तो देश तोड़ने की नीयत रखने वालों को हमेशा-हमेशा के लिये तोड़ कर रख दिया जायेगा।
वीवीपैट पर्चियों के मिलान को एक मतदान केन्द्र से बढ़ाकर पांच केन्द्र में किए जाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर सोमवार को कांग्रेस ने कहा कि यह तर्कसंगत नहीं है और इस पर पुर्निवचार होना चाहिए। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रजातंत्र में यह सबसे आवश्यक है कि हर व्यक्ति उसी को वोट दे जिसे वह चाहता है और उसका वोट उसी के खाते में जाए जिसे उसने दिया है। इसके बगैर प्रजातंत्र नहीं चलेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब ईवीएम के साथ पेपर ट्रेल लगाने का आदेश दिया तब निश्चित तौर पर उच्चतम न्यायालय के दिमाग में यह संदेह रहा होगा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हो सकती है।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस और भाजपा का प्रश्न नहीं है, बल्कि यह प्रजातंत्र की विश्वसनीयता का प्रश्न है। अगर विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी तो प्रजातंत्र नहीं बचेगा। इसलिए राजनीतिक दलों ने वीवीपैट की कम से कम 50 प्रतिशत र्पिचयों की मिलान की बात कही है।’’
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुक्तो सीट से तीसरी बार विधानसभा में पहुंचने का प्रयास कर रहे मुख्यमंत्री पेमा खांडू राज्य के 184 उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं और उनके पास करीब 163 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए मतदान एक साथ 11 अप्रैल को होगा।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार निर्वाचन कार्यालय में जमा किये गये उम्मीदवारों के हलफनामों के विश्लेषण में पता चला कि विधानसभा चुनाव में खड़े 184 में से 131 उम्मीदवार करोड़पति हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि 67 उम्मीदवारों के पास पांच करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, वहीं 44 प्रत्याशियों के पास 2 से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
कांग्रेस ने भाजपा के ''संकल्प पत्र'' को ''''झूठ का गुब्बारा'''' करार दिया है। पार्टी की तरफ से दावा किया गया कि अब इनके (बीजेपी नेताओं के) हथकंडे चलने वाले नहीं हैं, क्योंकि देश की जनता इन्हें पहचान चुकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि अब यह ''''झूठ बनाम न्याय'''' का चुनाव है।
पटेल ने पत्रकारों से कहा, ''कांग्रेस के घोषणा पत्र में जनता है और भाजपा के घोषणापत्र में ''मैं ही में हूँ'' है। उनका घोषणा पत्र झूठ का गुब्बारा है। झूठ बनाम न्याय है।'' उन्होंने कहा, ''इनको माफीनामा जारी करना चाहिए था क्योंकि इन्होंने पांच साल में कोई काम नहीं किया। ये जो वादा करते हैं उसे कभी नहीं निभाते। देश की जनता इनको अच्छी तरह पहचान गयी है। असल में इनको अपने काम का हिसाब देना चाहिए।''
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग को आम यातायात के लिए रविवार और बुधवार को बंद करने के औचित्य पर सोमवार को सवाल उठाए। अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें सोमवार को राजमार्ग पर सुरक्षा बलों का बड़ा काफिला जाते हुए दिख रहा है जिसके साथ-साथ आम यातायात भी गुजर रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह रहा एक और बड़ा काफिला। मैं बस इस बिंदु उजागर करने की कोशिश कर रहा हूं कि राजमार्ग बंद करने का आदेश देने वालों ने अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर यह काफिला आज राजमार्ग पर सुरक्षित है तो यह कल (रविवार को) महफूज नहीं क्यों नहीं था और बुधवार को क्यों नहीं होगा?’’
बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की बहन और कांग्रेस की नेता प्रिया दत्त ने मुंबई उत्तर मध्य संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लोकसभा चुनाव के लिए एक कैंडिडेट सोमवार को सेहरा बांध कर और घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए बारातियों के साथ अनोखे अंदाज में नामांकन कराने पहुंचा। संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्यराज किशन आज घंटाघर से दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार हुए लेकिन कलेक्ट्रेट से पहले ही उनकी बारात को रोक लिया गया और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें घोड़ी से उतार दिया। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट तक पैदल गए और नामांकन पत्र दाखिल किया।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह "राजनीति के दामाद" हैं और आज उनकी शादी की सालगिरह है, इसलिए वह दूल्हा बनकर नामांकन कराने आए हैं। वैद्यराज किशन पिछले विधानसभा चुनाव में अर्थी पर लेट कर नामांकन कराने गए थे, इससे पहले वह भैंसा गाड़ी पर सवार होकर भी नामांकन करा चुके हैं। वह कई चुनावों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
तेलंगाना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रविवार (आठ अप्रैल, 2019) को चुनावी रैली थी। कामरेड्डी जिले के येल्ला रेड्डी इलाके में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने भाषण देना शुरू किया ही था, पर उसके कु...पढ़ें खबर।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से चर्चा में आई केरल की वायनाड लोकसभा सीट के मुन्डक्कई इलाके में माओवादियों ने किसानों और बागान मजदूरों से 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करने की अपील करने वाले पोस्टर और बैनर लगाए हैं।
वायनाड जिला पुलिस प्रमुख आर करुप्पासामी ने बताया कि सोमवार तड़के मेपाडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुन्दक्कई कस्बे में कुछ जगहों पर पोस्टर लगाए गए। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और हमें अतिरिक्त अर्द्धसैन्य बल दिया जा रहा है। जिले में एक टुकड़ी पहले ही तैनात है।’’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को दावा किया कि भाजपा प्रमुख अमित शाह की महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिले में रविवार की चुनावी रैलियों को लोगों के ना पहुंचने के चलते रद्द कर दिया गया। भाजपा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि शाह की रैलियां ‘‘तकनीकी कारणों’’ के चलते रद्द की गईं थीं। केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर और भाजपा सांसद अशोक नेटे क्रमश: चंद्रपुर और गढ़चिरौली संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। यहां 11 अप्रैल को मतदान होना है।
कांग्रेस के अहमद पटेल ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के घोषणापत्र के बीच का फर्क उनके कवरपेज से ही देखा जा सकता हैष हमारे घोषणा पत्र में लोगों की भीड़ नजर आ रही है, जबकि बीजेपी वाले में केवल एक ही व्यक्ति का चेहरा (पीएम मोदी) है। बीजेपी मैनिफेस्टो के बजाय उन लोगों को माफीनामे के साथ आना चाहिए था।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संकल्प पत्र पर कांग्रेस ने सोमवार (आठ अप्रैल, 2019) को जुबानी वार किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच नहीं बोल सकते हैं, इसलिए उनकी पार्टी का यह घोषणा-पत्र भी सच्चा नहीं हो सकता है। यह पूरी तरह से झूठा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को जोर दिया कि पिछले पांच वर्षो में एक मजबूत, निर्णायक, पारदर्शी एवं संवेदनशील सरकार दी, साथ ही 2019 के चुनाव में लोगों से आशीर्वाद मांगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव के संदर्भ में भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2014 के चुनाव में जनता ने आशीर्वाद दिया और हमें पूरा भरोसा है कि 2019 में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनादेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2022 में देश आजादी के 75 वर्ष पूरे करेगा इसलिए हम 75 संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हम देश को मौजूदा समस्याओं से मुक्त बनाने की दिशा में पूर्ण प्रयास के संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे। शाह ने कहा कि हमने पांच साल में 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं जो इतिहास का हिस्सा बनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा, राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है।
निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण पर जोर देते हुए पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी ने निजी क्षेत्र में आरक्षण का लाभ विस्तारित करने का वायदा किया है। इसने मौलिक अधिकार के रूप में काम करने के अधिकार को शामिल करने की भी बात कही है। लोजपा ने अपने घोषणापत्र में भूमिहीनों को 12 डिसमिल भूमि देने की भी बात कही है। पासवान ने दावा किया कि बिहार में राजग सभी 40 लोकसभा सीट तथा देश में 350 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर सरकार बनाएगा।
भाजपा की गठबंधन सहयोगी लोजपा ने रविवार को जारी अपने घोषणापत्र में गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण देने का वायदा किया। लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने तथा समाज में सांप्रदायिकता फैलाने वाले भाषणों के मामलों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा की गठबंधन सहयोगी लोजपा ने रविवार को जारी अपने घोषणापत्र में गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और निजी क्षेत्र की नौकरियों में आरक्षण देने का वायदा किया। लोजपा प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने तथा समाज में सांप्रदायिकता फैलाने वाले भाषणों के मामलों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में रविवार को भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकदल के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रालोद के समर्थकों का रोड शो नोना खेड़ी गांव पहुंचा तो भाजपा समर्थकों के साथ उनकी झड़प हुई। इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। दोनों दलों के समर्थकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि इस सीट से रालोद प्रमुख अजित सिंह, भाजपा के संजीव बालयान तथा आठ अन्य चुनाव मैदान में हैं।