Election Commission of India (ECI) Election Results: पश्चिम बंगाल में जीत के बाद पहली बार सामने आईं ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जय बंगला का नारा लगाकर कहा कि अभी जीत का जश्न नहीं मनाएंगे। साथ ही उन्होंने समर्थकों से अपील की कि अभी कहीं भी कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाए और समर्थकों से घर जाने की अपील की। ममता बनर्जी के पैर की चोट भी ठीक हो गई है। यही वजह है कि वह अपने संबोधन के दौरान व्हीलचेयर से खड़ी हुई दिखीं। पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश भेजा है कि मोदी जी और अमित शाह जी अजेय नहीं हैं। उन्हें भी हराया जा सकता है।

केरल में जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री पिनराई विजयन प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केरल की जनता ने एलडीएफ के पक्ष में अपना जनादेश दिया है। मगर यह समय जश्न मनाने का नहीं है, क्योंकि कोरोना लगातार फैल रहा है। यह कोरोना से लगातार लड़ने का समय है।

Election Results 2021 Live Updates

बीजेपी ने असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Election Results) में न केवल 10 दलों के महागठबंधन की चुनौती को ध्वस्त किया, बल्कि वो कारनामा किया जो राज्य में कभी भी कोई गैर कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई। असम में पहली बार कोई गैर कांग्रेस सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आती दिख रही है। असम में विपक्षी दलों के महाजोत के मुकाबले बीजेपी की अगुवाई वाला गठबंधन (मित्रजोत) सत्ता में वापसी करता दिख रहा है। इस गठबंधन में असम गण परिषद और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल शामिल थे।

Election Results 2021 LIVE: West Bengal | Tamil Nadu | Kerala | Assam । Puducherry

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव नतीजों में राज्य में DMK की सरकार बनते दिख रही है। पार्टी को बहुमत मिलने के संकेत हैं। विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हुई थी। रुझानों में एमके स्टालिन के नेतृत्व वाला डीएमके गठबंधन 140 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करता दिख रहा है। विधानसभा चुनाव के राज्यवार नतीजों के लिए आप eciresults.nic.in और eci.gov.in का रुख कर सकते हैं।

 

Live Blog

18:50 (IST)02 May 2021
पीएम मोदी-अमित शाह दें इस्तीफा- यशवंत सिन्हा

यशवंत सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव का परिणाम यूपी चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव पर असर डालेगा। बंगाल में टीएमसी की जीत के बाद उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह का इस्तीफे की मांग की। उन्होंनो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के इस्तीफे की भी मांग की।

18:24 (IST)02 May 2021
यह समय जश्न मनाने का नहीं है- पिनरई विजयन

केरल में पिनरई विजयन सरकार की वापसी तय है। केरल के सीएम ने कहा कि 'केरल ने LDF के पक्ष में वोट दिया है। लेकिन अभी कोविड-19 का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है। यह समय कोविड के खिलाफ जंग जारी रखने का है।' 

18:00 (IST)02 May 2021
Assam Election Result: जीत गए हिमांता बिस्वा शर्मा

असम सरकार में मंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा झलुकबारी विधानसभा सीट से जीत गए हैं। उन्होंने 1,01,911 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।

17:23 (IST)02 May 2021
मोदी जी-अमित शाह जी अजेय नहीं - संजय राउत

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश भेजा है कि मोदी जी और अमित शाह जी अजेय नहीं हैं। उन्हें भी हराया जा सकता है।

16:39 (IST)02 May 2021
पुद्दुचेरी के परिणाम, पढ़ें

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पुडुचेरी की 8 विधानसभा सीटों के रिजल्ट आ गए हैं, जिनमें से एआईएनआईरसी के खाते में 4, भाजपा के खाते में 3 और डीएमके के खाते में 1 सीट गई है। 

16:19 (IST)02 May 2021
शुभेंदु या ममता, जीत किसकी?

शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी को बंगाल राजनीति के दो दिग्गज चेहरे कहा जा सकता है। पिछले चुनाव में भवानीपुर सीट से शानदार दर्ज करने वाली ममता ने इस बार नंदीग्राम का रुख किया था। दरअसल, कभी टीएमसी सरकार में मंत्री और सीएम बनर्जी के करीबी रहे अधिकारी बीते साल नवंबर में बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने इस बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था। 

15:53 (IST)02 May 2021
BJP कार्यालय के बाहर जुटे टीएमसी कार्यकर्ता

चुनाव के नतीजों के बीच कोलकाता में टीएमसी और बीजेपी के समर्थक आमने-सामने हैं। टीएमसी के समर्थक यहां बीजेपी के दफ्तर के बाहर पहुंचे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।

15:23 (IST)02 May 2021
जीत गए मनोज तिवारी

हावड़ा की शिवपुर विधानसभा सीट से टीएमसी के मनोज तिवारी ने जीत दर्ज की है। क्रिकेटर से नेता बने मनोज तिवारी ने 32 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।

14:56 (IST)02 May 2021
पश्चिम बंगाल चुनाव: सयान देब चटर्जी ने कही बात...

पश्चिम बंगाल टीएमसी के राज्य सचिव सयान देब चटर्जी ने कहा कि 'यह सच है कि हम जश्न नहीं मनाना चाहते हैं..लेकिन टीएमसी के समर्थक दबाव में थे। इस बहुमत ने उन्हें ऊर्जा दी है। हम कोविड-19  से बने हालात को देखते हुए जश्न नहीं मनाना चाहते थे।

14:34 (IST)02 May 2021
चेन्नई में डीएमसी समर्थकों का जश्न

जैसे-जैसे चुनावी नतीजे सामने आ रहे हैं विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता जश्न में डूब रहे हैं। चेन्नई में पार्टी मुख्यालय के पास डीएमके समर्थकों के जश्न मनाने की तस्वीरें सामने आई हैं। 

13:55 (IST)02 May 2021
जश्न मनाने पर चुनाव आयोग सख्त

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की धमाकेदार जीत को देखते हुए कोलकाता में टीएमसी समर्थक जश्न मना रहे हैं। अब चुनाव आयोग ने संबंधित राज्य के मुख्य सचिवों को इस तरह की सभाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि जश्न मना रहे लोगों पर एफआईआर कराई जाए, इलाके के SHO को सस्पेंड किया जाए और कार्रवाई की जानकारी दी जाए।

13:20 (IST)02 May 2021
अखिलेश यादव ने दी ममता बनर्जी को बधाई

बंगाल के रुझानों में टीएमसी की बड़ी बढ़त के बाद एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है।

12:53 (IST)02 May 2021
जश्न मना रहे टीएमसी कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद आज मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में टीएमसी 202 सीटों पर आगे चल रही है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता कोलकाता के कालीघाट इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सेलिब्रेट करते नजर आए हैं। 

12:21 (IST)02 May 2021
असम में कौन कहां से आगे? पढ़ें

असम में रायजोर दल के प्रमुख और जेल में बंद सीएए विरोधी प्रदर्शनों के अगुआ अखिल गोगोई सिबसागर सीट से आगे चल रहे हैं। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा और एजीपी प्रमुख व मंत्री अतुल बोरा क्रमश: मजूली, जालुकबारी और बोकाखत से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल के प्रमुख देबब्रत साइकिया और उनके सहायक रकीबुल हुसैन क्रमश: नाजिरा और समागुरी से पीछे चल रहे हैं।

11:53 (IST)02 May 2021
हम सरकार बनाएंगे- सर्बानंद सोनेवाल

पांच राज्यों के चुनावी नतीजों का ऐलान आज हो जाएगा। इस बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने कहा कि 'हम सरकार बनाएंगे यह स्पष्ट है। जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है। अभी आखिरी गिनती तक इंतजार करना पड़ेगा। अभी ट्रेंड हमारे पक्ष में है।'

11:31 (IST)02 May 2021
केरल में पिनरई विजयन सरकार की होगी वापसी?

केरल में सभी 140 सीटों के रुझान आ चुके हैं। यहां एलडीएफ को 92 सीटें मिलती दिख रही हैं। यानी पिनराई विजयन सरकार की वापसी हो रही है। यूडीएफ को 46 सीटें मिलती दिख रही हैं। बीजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे है।

10:51 (IST)02 May 2021
तमिलनाडु की 233 सीटों के रुझान, पढ़ें

तमिलनाडु की 233 सीटों के रुझान आ चुके हैं। इसमें से 153 सीटों पर डीएमके आगे है। यानी रुझानों में डीएमके को बहुमत मिल गई है। वहीं, एआईडीएमके 76 सीटों पर आगे है। अन्य के खाते में 4 सीटों जाती दिख रही है।

10:30 (IST)02 May 2021
पुदुचेरी में कांग्रेस को 15 सीटों पर मिली थी जीत

केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में 2016 के विधानसभा चुनाव में राज्य की 30 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 15 जबकि एआईएनआर कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी। एआईएडीएमके ने 4 और डीएमके ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी।

09:57 (IST)02 May 2021
असम में खिलेगा कमल?

असम में एक बार फिर कमल खिलता हुआ दिख रहा है, यहां रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है। अभी तक असम में एनडीए को 67 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि यूपीए को 39 सीटें मिल रही हैं।

09:27 (IST)02 May 2021
बंगाल में किसकी सरकार? पढ़ें शुरुआती रुझान

टीएमसी उम्‍मीदवार बंगाल में 106 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी के उम्‍मीदवारों ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस की स्थिति भी बदली है, अब उसके 6 उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं।

08:41 (IST)02 May 2021
West Bengal में नंदीग्राम सीट से शुभेंदु आगे, ममता पीछे- शुरुआती रुझान

नंदीग्राम से खबर है कि बैलट पेपर की गिनती में शुभेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं। बता दें कि यह बंगाल की हॉट सीट है, जहां से खुद ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं। शुभेंदु कभी दीदी के बेहद नजदीकी थी, पर इस चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। 

08:30 (IST)02 May 2021
Elections Counting के लिए तैयारियां पूरी, थोड़ी देर में रुझान

निर्वाचन आयोग ने हाल ही में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों की रविवार को होने वाली मतगण्ना के लिए विस्तृत तैयारी की है। साथ ही कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि स्वास्थ्य नियमों एवं सामाजिक दूरी का कड़ाई से अनुपालन हो। अदालत ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान मतदान कराए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग को फटकार लगाई थी। ऐसे में कोविड-19 बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करने के चलते 822 विधानसभा सीटों के लिए 2,364 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जबकि 2016 की मतगणना के दौरान इनकी संख्या 1,002 थी।