Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर-1 कहा था। इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की, लेकिन EC ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी है। आयोग का मानना है कि इस मामले में किसी भी तरह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। इसे शाब्दिक उल्लंघन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है।

पीएम मोदी ने दिया था यह बयान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मई को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया था। उस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘आपके पिता के दरबारी उन्हें मिस्टर क्लीन बताते थे, लेकिन उनका जीवन भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में खत्म हुआ था।’’

National Hindi News, 08 May 2019 LIVE Updates: दिनभर के खबरों के अपडेट्स यहां देखें

बोफोर्स घोटाले का किया था जिक्र : अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने बोफोर्स घोटाले का जिक्र किया था। इसमें भारतीय तोपखाने को तोप बेचने के लिए स्वीडन की बोफोर्स निर्माता कंपनी ने रिश्वत दी थी, जिसका आरोपी राजीव गांधी पर लगा था। हालांकि, 1991 में तमिलनाडु में एक चुनावी रैली के दौरान राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति : पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई थी। वहीं, यूपी कांग्रेस कमेटी ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने न सिर्फ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया, बल्कि भारत रत्न से सम्मानित शहीद का भी अपमान किया है। ऐसे में अपील की गई थी कि पीएम मोदी के चुनाव प्रचार पर रोक लगाई जाए। कांग्रेस कमेटी ने यह लेटर 5 मई को भेजा था। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘मोदीजी, अब लड़ाई खत्म। आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं।’’