Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन के साथ बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए नजर आ रही है। कांग्रेस मुख्यालयों में दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक जश्न का माहौल है, वहीं भाजपा अंतिम नतीजों के इंतज़ार की बात कर रही है। बहुमत से जीत की ओर बढ़ रही कांग्रेस ने अपने विधायकों को एक जगह इक्कठा करने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो होटल बुक किए गए हैं, एक बैंगलोर में और दूसरा महाबलीपुरम में,जहां विधायकों को रखा जाएगा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हेदराबाद के एक रिज़ॉर्ट में ‘ऑपरेशन लोटस’ से बचने के लिए कांग्रेस ने 50 कमरे भी बुक किए हैं ताकि विधायकों को तोड़ा ना जा सके।

कांग्रेस फिलहाल 128 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 78 और जद (एस) 22 सीटों पर है।

क्या प्लान बना रही है कांग्रेस?

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने बंगलौर में शांगरी ला (Shangri-La ) होटल बुक किया है और अपने विधायकों को वहां रखने का प्लान कांग्रेस बना रही है। सूत्रों के मुताबिक अगर पार्टी ऐसा करने में नाकाम रहती है तो वह अपने नेताओं को तमिलनाडु के महाबलीपुरम भेजने की योजना भी बनाई जा रही है ताकि विधायक किसी और पार्टी के संपर्क में ना आएं।

क्या हैं रिज़ॉर्ट पॉलिटिक्स?

रिज़ॉर्ट पॉलिटिक्स भारत की राजनीति में बहुत नया नाम नहीं है। कम से कम 1980 के दशक के बाद से जब गठबंधन सरकारें आदर्श बन गईं, रिज़ॉर्ट पॉलिटिक्स के उदाहरण बार-बार देखे गए हैं। आमतौर पर इसका अभ्यास तब किया जाता है जब विधायकों को एक ऐसी पार्टी द्वारा घेरने की आवश्यकता होती है जो विधान सभा में अपना बहुमत साबित करने की कोशिश कर रही हो, और यह आशंका है कि विधायक प्रतिद्वंद्वी दलों या समूहों के साथ परदे के पीछे की बातचीत में शामिल हो सकते हैं।

UP Nikay Chunav Results LIVE: यूपी में BJP ने कर दिया बड़ा खेल | UP Election Results LIVE

ऐसा अक्सर तब होता है जब किसी पार्टी या राज्य में नेतृत्व के लिए संघर्ष होता है, और जब सदन में संख्या विशेष रूप से किसी पार्टी के पक्ष में नहीं होती है। कर्नाटक में फिलहाल ऐसा होने की उम्मीद नहीं जताई जा रही है लेकिन कांग्रेस फिर भी इसे लेकर काफी सतर्क दिखाई दे रही है।