Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज (11 अप्रैल) हो रहा है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पीएम हां कहें तो मैं उनके आवास पर जाकर बहस करने के लिए तैयार हूं। राहुल ने पीएम मोदी को भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती दी है। बता दें कि यूपीए अध्यक्ष और अपनी मां सोनिया गांधी के नामांकन में शामिल होने के लिए राहुल रायबरेली पहुंचे थे।

National Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती: दरअसल, राहुल गांधी आज अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली उनके नामांकन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। यहां उनके साथ बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थी। इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्हें खुली बहस की चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा कि पीएम चाहे तो भ्रष्टाचार पर उनसे बहस कर लें। इसके बाद उन्होंने कहा कि बहस हुई तो पता चल जाएगा कि चौकीदार ही चोर है। राहुल गांधी ने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हाल ही में राफेल मामले में पुनर्विचार याचिका को स्वीकार करने का भी जिक्र किया। बता दें कि कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है।

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पहले भी दे चुके हैं बहस की चुनौती: बता दें कि राहुल गांधी इसके पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी को बहस की चुनौती दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी सिर्फ 15 मिनट राफेल, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर मुझसे बहस कर लें तो वो उनके सामने टिक नहीं पाएंगे। इस बीच राहुल ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया था। लेकिन इसके जवाब में बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ नाम से एक मुहिम चलाई थी।

सोनिया गांधी ने किया नामांकन: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पांचवी बार रायबरेली लोकसभा सीट अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 मत भूलिए, वाजपेयी भी अजेय थे लेकिन हम तब भी जीते थे। बता दें कि उनके नामांकन में राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा रॉबर्ट वाड्रा, रेहान और मिराया वाड्रा भी मौजूद रहे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019