राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओबीसी जनगणना का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में कहा कि देश में ओबीसी समाज सबसे अधिक है, लेकिन सरकारी संस्थानों में उनकी भागीदारी कम है।

संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सबसे पुरानी पार्टी को ओबीसी समुदाय से पीएम पद का चेहरा घोषित करना चाहिए। संबित पात्रा ने एक तरीके से ये निशाना राहुल गांधी पर साधा।

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “ओबीसी के लिए अब तक कांग्रेस ने क्या किया है, उसे उन्हें बताना चाहिए। आज जो प्रथम परिवार है कांग्रेस का, उसने ओबीसी को लेकर पहले कितनी बार अपमानजनक टिप्पणी की है। आप राहुल गांधी के ही बयान को देखिए। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वह जाति आधारित राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं और मैं इस प्रकार की बातें नहीं चाहता हूं।”

संबित पात्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ओबीसी के लिए आज कौन सी सरकार काम कर रही है, यह हर कोई जानता है। संबित पात्रा ने कहा कि ओबीसी कमिशन का निर्माण किसने किया है? यह भी जनता जानती है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा बड़ा सवाल

राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमेशा निशाना साधा है। कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने राजस्थान में कहा कि जब लोगों को बांटने की बात आती है तो मोदी जातियों का सहारा लेते हैं और जब लोगों को अधिकार और लाभ देने की बात आती है तो दावा करते है कि भारत में गरीबों को छोड़कर कोई जाति नहीं है। राहुल गांधी ने पूछा कि अगर गरीब की कोई जाति नहीं है तो मोदी ओबीसी कैसे हुए?