कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की इस लिस्ट में राहुल गांधी और भूपेश बघेल का नाम है। कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने बताया कि वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय, बेंगलुरु रूरल से डीके सुरेश चुनाव लड़ेंगे।

प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में केरल के अलपुझा से केसी वेणुगोपाल और तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से शशि थरूर का नाम है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया कि इस लिस्ट में 15 प्रत्याशी जनरल कैटेगरी से हैं जबकि 24 प्रत्याशी ओबीसी, एसी-एसटी कैटेगरी के हैं। उन्होंने कहा कि यह लिस्ट युवा और अनुभवी नेताओं की लिस्ट।

ये रही कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट

छत्तीसगढ़ – जांगीर-चम्पा – डॉ. शिवकुमार, कोरबा- ज्योत्सना महंत, राजनंदगांव- भूपेश बघेल, दुर्ग- राजेंद्र साहू, रायपुर- विकास उपाध्याय, महासमुंद- ताम्रध्वज साहू

कर्नाटक- बीजापुर-एचआर अलगुर, हावेरी-एजी मथ, शिमोगा- गीथा शिवाराजकुमार, हासन- श्रेयस पटेल, तुमकूर- एपी मुद्दानूमगोडा, मांड्या- स्टार चंद्रू, बेंगलुरु रूरल- डीके सुरेश

त्रिपुरा- त्रिपुरा वेस्ट – आशीष कुमार साहा

तेलंगाना- महबूबाबाद- बलराम नाइक, महबूबनागर- चल्ला वामशी चांद रेड्डी, नालगोंडा- रघुवीर कुंदुरु, जाहिराबाद- सुरेश कुमार श्रेतकार

सिक्किम- गोपाल छेत्री

नागालैंड- सुपोंगमेरेन जमीर

मेघालय- तुरा- सेलंग ए संगमा, शिलॉंग विसेंट एच. पाला

अब अमेठी से कौन लड़ेगा चुनाव?

अब जब राहुल गांधी के नाम का ऐलान वायनाड लोकसभा सीट से हो गया है तो सवाल उठ रहे हैं कि अमेठी सीट से चुनाव कौन लड़ेगा। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो वह अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं और प्रियंका गांधी रायबरेली से अपनी चुनावी सफर की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस पार्टी के लोकल कार्यकर्ता चाहते हैं कि गांधी परिवार के लोग ही यहां से चुनाव लड़ें। आपको बता दें कि साल 2019 में राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे लेकिन उन्हें केरल की वायनाड सीट से जीत हासिल हुई थी।

17 मार्च को मुंबई में कांग्रेस की बड़ी रैली

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 17 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन मुंबई में होगा। इस मौके पर एक बड़ी रैली की जाएगी। रैली में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं को न्योता भेजा जाएगा।

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वादे

  1. 30 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी
  2. राइट टू अप्रेंटिस एक्ट लाएंगे। हर महीने 8,500 रुपये देंगे।
  3. पेपर लीक नहीं होने देंगे।