Chhattisgarh Assembly Election Result: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संसदीय क्षेत्र की कोटा विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली है। इस सीट से कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव लगातार बढ़त बनाए हुए थे और अब उन्होंने इस पर जीत दर्ज कर ली है। उन्हें 73479 वोट मिले और बीजेपी को 65522 वोट मिले। इनके बीच 7957 वोटों का फासला रहा। राजनीतिक इतिहास के दृष्टिकोण से यह काफी अहम सीट थी, क्योंकि यह सीट राज्य के पहले मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की पत्नी रेणु अजीत जोगी की है। रेणु जोगी ने इस सीट पर पिछले तीन चुनाव जीते हैं और वह मौजूदा विधायक भी हैं। रेणु जोगी ने पिछले चुनाव में बीजेपी के काशीराम साहू को करीब 4 हजार वोटों से हराया था। लेकिन, इस बार कांग्रेस ने उनके गढ़ में सेंध लगाने में सफल रही है।
जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं रेणु जोगी
कोटा विधानसभा सीट हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रही है, लेकिन 2018 के चुनाव में रेणु जोगी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उससे पहले रेणु जोगी कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ती आ रही थीं, लेकिन 2018 में अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद अलग पार्टी बनाई थी। इस बार भी रेणु जोगी JCCJ के टिकट पर ही चुनाव लड़ी हैं। उनका सामना बीजेपी के प्रबल प्रताब सिंह जूदेव और कांग्रेस पार्टी के अटल श्रीवास्तव से है। यानि कि मुकाबला त्रिकोणीय है।
कोटा में आदिवासी जनसंख्या है अधिक
कोटा में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 11 हजार 166 है। इसमें 1 लाख 5 हजार 281 पुरुष और लगभग 1 लाख 5 हजार 885 महिला वोटर हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से आदिवासी जनसंख्या रहती है। इसके अलावा यहां ब्राह्मण, मुस्लिम, ईसाई और साहू जातियों की संख्या शहरी इलाके में है।यहां की साक्षरता दर लगभग 70 फीसदी है।
कोटा में 2018 का परिणाम
2018 के विधानसभा चुनाव में भी यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बनने के बाद कांग्रेस का अलग उम्मीदवार मैदान में उतरा था। वहीं बीजेपी से काशीराम साहू चुनाव लड़े थे। रेणु जोगी ने काशीराम साहू को करीब 3 हजार वोटों से हराया था। बीजेपी यह सीट 2.1 प्रतिशत के मार्जिन से हार गई थी, इसलिए इस बार बीजेपी इस सीट पर कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
इस चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट बन गई है कोटा
इस चुनाव में कोटा सीट हाईप्रोफाइल बन गई, क्योंकि यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव हैं। यही से वर्तमान विधायक और जेसीसीजे के संस्थापक अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी भी चुनाव मैदान में हैं। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बीजेपी के दिग्गज नेता रहे दिलीप सिंह जुदेव के बेटे हैं। इस वजह से कोटा में इस बार चुनावी घमासान है। बीजेपी यहां पहली बार कमल खिलाने की जद्दोजहद में है।