चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को प्रेस कांफ्रेंस कर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां दो फेज में चुनाव होगा। पहले फेज का चुनाव 7 और दूसरे फेज का 17 नवंबर को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। यहां साल 2018 में कांग्रेस ने 71 सीटों पर जीत हासिल की थी और राज्य में पहली बार सरकार बनाई थी। यहां बीजेपी को महज 13 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था। इसके साथ ही बसपा ने 2 औऱ जनता कांग्रेस को 3 सीटे ही मिली थीं। इस बार चुनावी मैदान में उतरने के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। सत्ता पर काबिज पाने के लिए सभी पार्टियों जुटी हुई हैं।

5 राज्यों में होगा चुनाव

छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के लिए भी चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी गई है। बाता दें कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है। इसके अलावा तेलंगाना में बीआरएस और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।

हिंसामुक्त हो चुनाव

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बैठक के दौरान कहा था कि इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि इन चुनावों में कोई वोटर्स को लुभाने के लिए मनी पावर और मसल्स का उपयोग न कर सकें। यह पूरी कोशिश रहेगी कि इस मॉडल कोड को प्रभावी रूप ले लागू किया जाएगा। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि चुनाव हिंसा मुक्त हों।

क्या कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी करेगी

असल में यहां कांग्रेस भरोसे की सरकार अभियान चला रही है जबकि बीजेपी ने भी परिवर्तन यात्राओं के जरिए माहौल बनाना शुरू कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी खुद यहां जनसभाएं कर रहे हैं। यहां पार्टी के उम्मीदवारों की एक सूची भी जारी हो चुकी है। हालांकि सत्ताधारी कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने के मामले अभी पीछे है। दरअसल, कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व की जगह सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने योजना बना रही है।

Assembly Election 2023: 5 राज्यों तारीखों का ऐलान, Udit Raj बोले- BJP का शेड्यूल होगा जारी