Ward 224 Mahatma Phule Market – Churchgate Election Result 2026 (महात्मा फुले मार्केट – चर्चगेट वार्ड – 224 चुनाव परिणाम 2026) LIVE: बीएमसी की महात्मा फुले मार्केट – चर्चगेट सीट के लिए 15 जनवरी 2026 को मतदान हुआ था। महात्मा फुले मार्केट – चर्चगेट सीट पर 2017 के वार्ड चुनाव परिणाम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अफरीन जावेद शेख ने जीत हासिल की थी। (Mahanagar Palika Result)

महात्मा फुले मार्केट – चर्चगेट वार्ड – 224 में पिछले बीएमसी चुनाव के नतीजे | Ward 224 Mahatma Phule Market – Churchgate Last Term Result, Winner Name

यहां देखें महात्मा फुले मार्केट – चर्चगेट वार्ड – 224 में पिछले बीएमसी चुनाव में किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई।

उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
अफरीन जावेद शेखभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस7681
तैयबा जाफ़र हाफ़िज़ीऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन5854
सरला रमेश गावडेभारतीय जनता पार्टी3001
विजयश्री शैलेन्द्र सखारेशिवसेना2605
नोटानोटा341

महाराष्ट्र की 246 म्युनिसिपल काउंसिल और 42 म्युनिसिपल पंचायतों के लिए दो दिसंबर को चुनाव हुए थे जिनके नतीजे 21 दिसंबर को आ गये। 15 जनवरी को बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान हुआ। आज 16 जनवरी को मतगणना हो रही है। जनसत्ता डॉट कॉम पर आप इन सभी महानगरपालिका वार्डों के चुनाव परिणाम देख सकते हैं।

बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) में 227 वार्ड हैं जिनमें कुल 227 पार्षद सीटें हैं। बीएमसी चुनाव में कुल 12,442,373 वोटर हैं।

डिस्क्लेमर: इस पेज पर दी गई जानकारी चुनाव आयोग की रिपोर्ट और खबरों पर आधारित है। हमने इसे सही रखने की पूरी कोशिश की है, लेकिन आंकड़ों में बदलाव संभव है। सटीक जानकारी के लिए सरकारी स्रोतों से भी जांच कर लें। इस जानकारी के आधार पर लिए गए किसी भी फैसले के लिए हमारी वेबसाइट ज़िम्मेदार नहीं होगी।