Ward 218 Chandanwadi – Chira Bazar Election Result 2026 (चंदनवाड़ी – चिरा बाजार वार्ड – 218 चुनाव परिणाम 2026) LIVE: बीएमसी की चंदनवाड़ी – चिरा बाजार सीट के लिए 15 जनवरी 2026 को मतदान हुआ था। चंदनवाड़ी – चिरा बाजार सीट पर 2017 के वार्ड चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी के अनुराधा विजय पोटदार ने जीत हासिल की थी। (Mahanagar Palika Result)

चंदनवाड़ी – चिरा बाजार वार्ड – 218 में पिछले बीएमसी चुनाव के नतीजे | Ward 218 Chandanwadi – Chira Bazar Last Term Result, Winner Name

यहां देखें चंदनवाड़ी – चिरा बाजार वार्ड – 218 में पिछले बीएमसी चुनाव में किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई।

उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
अनुराधा विजय पोटदारभारतीय जनता पार्टी15289
मिनल प्रवीण जुवाटकरशिवसेना9894
सुमित्रा महेश हिरलेकरमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना1527
वैशाली सुरेश तुपटभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस1253
नोटानोटा602

महाराष्ट्र की 246 म्युनिसिपल काउंसिल और 42 म्युनिसिपल पंचायतों के लिए दो दिसंबर को चुनाव हुए थे जिनके नतीजे 21 दिसंबर को आ गये। 15 जनवरी को बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान हुआ। आज 16 जनवरी को मतगणना हो रही है। जनसत्ता डॉट कॉम पर आप इन सभी महानगरपालिका वार्डों के चुनाव परिणाम देख सकते हैं।

बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) में 227 वार्ड हैं जिनमें कुल 227 पार्षद सीटें हैं। बीएमसी चुनाव में कुल 12,442,373 वोटर हैं।

डिस्क्लेमर: इस पेज पर दी गई जानकारी चुनाव आयोग की रिपोर्ट और खबरों पर आधारित है। हमने इसे सही रखने की पूरी कोशिश की है, लेकिन आंकड़ों में बदलाव संभव है। सटीक जानकारी के लिए सरकारी स्रोतों से भी जांच कर लें। इस जानकारी के आधार पर लिए गए किसी भी फैसले के लिए हमारी वेबसाइट ज़िम्मेदार नहीं होगी।