Ward 216 Harkisandas Hospital – Khetwadi Election Result 2026 (हकीसनदास हॉस्पिटल – खेतवाड़ी वार्ड – 216 चुनाव परिणाम 2026) LIVE: बीएमसी की हकीसनदास हॉस्पिटल – खेतवाड़ी सीट के लिए 15 जनवरी 2026 को मतदान हुआ था। हकीसनदास हॉस्पिटल – खेतवाड़ी सीट पर 2017 के वार्ड चुनाव परिणाम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजेंद्र दत्तात्रेय नरवंकर ने जीत हासिल की थी। (Mahanagar Palika Result)

हकीसनदास हॉस्पिटल – खेतवाड़ी वार्ड – 216 में पिछले बीएमसी चुनाव के नतीजे | Ward 216 Harkisandas Hospital – Khetwadi Last Term Result, Winner Name

यहां देखें हकीसनदास हॉस्पिटल – खेतवाड़ी वार्ड – 216 में पिछले बीएमसी चुनाव में किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई।

उम्मीदवार का नामपार्टीवोट
राजेंद्र दत्तात्रेय नरवंकरभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस8541
रमेश श्रीराम नाइकभारतीय जनता पार्टी5125
राजेश वासनात अवलेगांवकरशिवसेना2749
नासिर मुहम्मद इकबाल कुरेशीऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन2597
सनी रवींद्र सनपमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना1137
सुनील करभारी पाल्वेराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी903
नोटानोटा273

महाराष्ट्र की 246 म्युनिसिपल काउंसिल और 42 म्युनिसिपल पंचायतों के लिए दो दिसंबर को चुनाव हुए थे जिनके नतीजे 21 दिसंबर को आ गये। 15 जनवरी को बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान हुआ। आज 16 जनवरी को मतगणना हो रही है। जनसत्ता डॉट कॉम पर आप इन सभी महानगरपालिका वार्डों के चुनाव परिणाम देख सकते हैं।

बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) में 227 वार्ड हैं जिनमें कुल 227 पार्षद सीटें हैं। बीएमसी चुनाव में कुल 12,442,373 वोटर हैं।

डिस्क्लेमर: इस पेज पर दी गई जानकारी चुनाव आयोग की रिपोर्ट और खबरों पर आधारित है। हमने इसे सही रखने की पूरी कोशिश की है, लेकिन आंकड़ों में बदलाव संभव है। सटीक जानकारी के लिए सरकारी स्रोतों से भी जांच कर लें। इस जानकारी के आधार पर लिए गए किसी भी फैसले के लिए हमारी वेबसाइट ज़िम्मेदार नहीं होगी।